0

Reel बनाने भगवान की प्रतिमा पर चढ़ा अघोरी, लोगों ने पीटा; नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई

उज्जैन के चक्रतीर्थ भैरव मंदिर में सोशल मीडिया रील बनाने के लिए एक कथित अघोरी भगवान की प्रतिमा पर चढ़ गया और सिगरेट पीने लगा। वीडियो वायरल होने पर भक्तों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा और नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई। यह अघोरी प्रयागराज कुंभ में भी वायरल हुआ था।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 01 Mar 2025 08:57:25 PM (IST)

Updated Date: Sun, 02 Mar 2025 07:27:41 AM (IST)

प्रयागराज कुंभ में भी अघोरी के वीडियो वायरल।

HighLights

  1. अघोरी चक्रतीर्थ भैरव मंदिर में प्रतिमा पर चढ़ा।
  2. सिगरेट पीते हुए सोशल मीडिया रील बनाई।
  3. भक्तों ने पकड़कर लात-घूंसों से पिटाई की।

नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन: सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए एक कथित अघोरी चक्रतीर्थ स्थित भैरव मंदिर में भगवान की प्रतिमा पर चढ़ गया था। इस दौरान वह सिगरेट भी पी रहा था। रील वायरल होने पर लोगों ने कथित अघोरी को पकड़कर जमकर पीट दिया। इस दौरान वह उससे नाक रगड़वाकर माफी भी मंगवाई गई।

भगवान की प्रतिमा पर चढ़ा अघोरी

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को चक्रतीर्थ स्थित भैरव मंदिर में एक कथित अघोरी हाथों में सिगरेट लेकर भगवान की प्रतिमा पर चढ़ गया था। सिर पर काली पगड़ी बांधे आंखों में काला चश्मा लगाए हुए था। उसने पैरों में घुंघरू भी पहन रखे थे।

वीडियो देख लोगों ने कर दी पिटाई

जिसका वीडियो किसी व्यक्ति ने बना लिया और उसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो देखकर बाबा बमबम नाथ के शिष्यों ने उसे तलाशकर पकड़ लिया।

उसे लाठी व लात-घूंसों से जमकर पीटा गया। लोगों ने कथित अघोरी से नाक रगड़वाकर माफी भी मंगवाई। मांफी मंगवाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

प्रयागराज कुंभ में वीडियो हुए थे वायरल

बताया जा रहा है कि कथित अघोरी के प्रयागराज महाकुंभ में भी कई वीडियो वायरल हुए थे। जिसमें वह नाचते हुए भी नजर आया था। यहां आकर वह वायरल होने के लिए प्रतिमा पर चढ़ गया था।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fujjain-aghori-climbed-the-statue-of-god-to-make-reel-in-ujjain-people-beaten-up-and-asked-for-apology-8381798
#Reel #बनन #भगवन #क #परतम #पर #चढ #अघर #लग #न #पट #नक #रगडवकर #मफ #मगवई
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/ujjain-aghori-climbed-the-statue-of-god-to-make-reel-in-ujjain-people-beaten-up-and-asked-for-apology-8381798