0

गोवा-पुणे के लिए उड़ान भरेगी फ्लाइट, एयर इंडिया ने शुरु की बुकिंग | Flights will fly to Goa-Pune, Air India express starts booking

इंदौर से पुणे के 30 मार्च से शुरु होगी फ्लाइट

इंदौर से पुणे जाने वाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा 30 मार्च से डायरेक्ट फ्लाइट शुरु की जाएगी। इसके लिए विमान कंपनी के द्वारा बुकिंग शुरु कर दी गई है। फ्लाइट दिल्ली से इंदौर आएगी। फिर उसके बाद पुणे जाएगी। वहीं वापसी में पुणे से इंदौर नहीं आएगी। ये फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी और इंदौर में 3.20 पर पहुंचेगी।

इंदौर से पुणे के चलने वाली फ्लाइट का सुबह और रात का शेड्यूल बदल 30 मार्च से बदल जाएगा। इंडिगो कंपनी के द्वारा यह उड़ाने 50 मिनट पहले रहेगी। रात में अभी 11.50 पर उड़ान भरती है। 30 मार्च के बाद 10.05 पर रवाना होगी।

वहीं इंदौर से गोवा वाली फ्लाइट देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट से सुबह 10 बजे रवाना होगी और 11.35 पर गोवा पहुंचेगी। इसके बाद वहां से दोपहर 12.10 पर फ्लाइट चलकर 1.45 पर इंदौर पहुंचेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर नई फ्लाइट मंगाई गई है। जिसमें बिजनेस क्लास की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

Source link
#गवपण #क #लए #उडन #भरग #फलइट #एयर #इडय #न #शर #क #बकग #Flights #fly #GoaPune #Air #India #express #starts #booking
https://www.patrika.com/indore-news/flights-will-fly-to-goa-pune-air-india-express-starts-booking-19432682