0

धार में सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए स्वीकृत: मोहन टॉकीज से छतरी चौराहे तक बनेगी नई सड़क; अतिक्रमण हटाकर चौड़ी होगी रोड – Dhar News

धार शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर पालिका ने बड़ी पहल की है। कायाकल्प योजना के तहत मोहन टॉकीज चौराहे से छतरी चौराहे तक के मार्ग के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। मार्ग का निर्माण डामरीकरण द्वारा किया जाएगा। सड़क को

.

सड़क चौड़ीकरण के लिए खुदाई की जा रही निर्माण एजेंसी और नगर पालिका की टीम छतरी क्षेत्र में काम शुरू कर चुकी है। जेसीबी से सड़क चौड़ीकरण के लिए खुदाई की जा रही है। दुकानों और घरों के सामने बेस तैयार किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, यदि निर्माण कार्य इसी गति से चलता रहा तो एक महीने में सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। नई सड़क बनने से छोटे-बड़े वाहन चालकों को जाम से राहत मिलेगी और यातायात सुगम हो जाएगा।

अतिक्रमण हटेगा इस मार्ग पर हर दिन एक हजार से ज्यादा छोटे-बड़े वाहन चलते हैं। इनमें दोपहिया वाहन, हल्के और भारी लोडिंग वाहन, ट्रैक्टर और यात्री बसें भी शामिल हैं। जाम के कारण अधिकतर यात्री बसें इस मार्ग से नहीं गुजरती हैं और नौगांव क्षेत्र से होकर जाती हैं।

सड़क निर्माण होने के बाद यात्री बसों का आवागमन भी इस मार्ग से फिर से शुरू हो सकता है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इस मार्ग पर कई लोग अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण कर रखते हैं और अपनी दुकान की सामग्री सड़क पर रख देते हैं।

इससे सड़क संकरी हो जाती है और वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को भी परेशानी होती है। सड़क के चौड़ीकरण से अतिक्रमण हट जाएगा और जाम से राहत मिलेगी। साथ ही सड़क की चौड़ाई बढ़ने से आवागमन भी आसान होगा।

#धर #म #सडक #नरमण #क #लए #एक #करड #रपए #सवकत #महन #टकज #स #छतर #चरह #तक #बनग #नई #सडक #अतकरमण #हटकर #चड #हग #रड #Dhar #News
#धर #म #सडक #नरमण #क #लए #एक #करड #रपए #सवकत #महन #टकज #स #छतर #चरह #तक #बनग #नई #सडक #अतकरमण #हटकर #चड #हग #रड #Dhar #News

Source link