घायल व्यापारी ऋषभ ने बताया कि घटना दुकान से करीब 200 मीटर दूर हुई।
दतिया के बड़ौनी में शनिवार शाम एक सराफा व्यापारी से हुई लूट की घटना की जांच में एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने खुद कमान संभाल ली है। पुलिस टीम ने देर रात तक कस्बे में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। एसपी ने खुद फुटेज की जांच की और अधिकार
.
घटना भैरव मंदिर के पास शाम 7 बजे हुई। जिसमें लूट के दौरान व्यापारी घायल हो गए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी लगने के बाद एसपी मिश्रा तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल व्यापारी से मिलकर घटना की जानकारी ली। इसके बाद वे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
20 लाख से ज्यादा का माल ले गए बदमाश
ज्वैलर्स की दुकान के मालिक ऋषभ सोनी (25) अपनी दुकान बंद कर कर्मचारी हिरदेश पटेल के साथ घर जा रहे थे। भैरव मंदिर के पास बाइक सवार तीन-चार बदमाशों ने उन्हें रोका बदमाशों ने दोनों की आंखों में मिर्च डाली और ऋषभ के पैर में गोली मार दी। इसके बाद वे जेवरात का बैग लेकर फरार हो गए। घायल के मुताबिक, बैग में 250 ग्राम सोना और 7 लाख रुपए की 7 किलो चांदी लूटकर ले गए।
छीना झपटी के दौरान मारी गोली
घायल ऋषभ ने आगे बताया कि, दुकान से करीब 200 मीटर की दूरी पर कस्बे में स्थित भैरव मंदिर के पास पहुंचे, इसी दौरान बाइक से तीन से चार बदमाश उनके पास पहुंचे और बिना कुछ बात किए सीधे आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। बैग छीनने के दौरान झूमाझपटी हुई इसके बाद एक बदमाश ने उनके पैर में गोली मार दी और बैग लूटकर फरार हो गए।
2011 में पिता से हुई थी 1 करोड़ की लूट
एसपी वीरेंद्र मिश्रा और एएसपी सुनील शिवहरे ने अस्पताल पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली है। एएसपी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इससे पहले साल 2011 में ऋषभ के पिता भोलाराम सोनी के साथ भी इसी तरह की लूट हुई थी। तब बदमाश करीब 1 करोड़ रुपए का माल लूटकर ले गए थे। घायल के मुताबिक, पहले हुई वारदात के बाद से वह दुकान पर कुछ भी समान नहीं रखते हैं। दुकान बंद करने के बाद वह सारी ज्वेलरी अपने साथ घर लाते थे।
पुलिस मामले की हर पहलू पर जांच कर रही है।
#बड़न #म #सरफ #वयपर #स #लट #क #ममल #पलस #टम #कर #रह #स #अधक #ससटव #फटज #क #जच #datia #News
#बड़न #म #सरफ #वयपर #स #लट #क #ममल #पलस #टम #कर #रह #स #अधक #ससटव #फटज #क #जच #datia #News
Source link