0

रायसेन में ट्रक में पीछे से टकराई कार: गाड़ी का अलगा हिस्सा हुआ चकनाचूर, एगरबैग खुलने से बची कार सवारों की जान – Raisen News

रायसेन जिले के सांची थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। विदिशा से सलामतपुर जा रहे दो युवकों की कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

.

हालांकि कार में सवार रितिक (26) और निखिल (30) की जान एयरबैग खुलने से बच गई। घटना कच्छी कान्हाखेड़े गांव में रात करीब 1 बजे हुई। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी।

एंबुलेंस के पायलट देव कलावत मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों की मदद से कार में फंसे दोनों घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल सांची अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए।

#रयसन #म #टरक #म #पछ #स #टकरई #कर #गड़ #क #अलग #हसस #हआ #चकनचर #एगरबग #खलन #स #बच #कर #सवर #क #जन #Raisen #News
#रयसन #म #टरक #म #पछ #स #टकरई #कर #गड़ #क #अलग #हसस #हआ #चकनचर #एगरबग #खलन #स #बच #कर #सवर #क #जन #Raisen #News

Source link