श्योपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय बस स्टैंड पर रविवार को परिवहन विभाग ने कार्रवाई की। परिवहन अधिकारी रंजना कुशवाह ने बस स्टैंड का निरीक्षण किया। परिवहन अधिकारी ने सभी बसों की फिटनेस की जांच की। साथ ही बस संचालकों के परमिट भी चेक किए। अधिकारी ने बस स
.
परिवहन विभाग अधिकारी रंजना कुशवाहा ने कहा कि बस स्टैंड पर बस संचालकों की मनमानी से कई समस्याएं पैदा हो रही थीं। वे अपनी बसें अव्यवस्थित तरीके से खड़ी कर रहे थे। इससे यातायात बाधित हो रहा था। यात्री और दुकानदार परेशान थे। नियमों का उल्लंघन करने वाले बस संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम बस स्टैंड पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए उठाया गया है।
#परवहन #अधकर #बल #नरधरत #सथन #पर #ह #बस #परक #कर #शयपर #म #वहन #परमट #क #जच #क #कह #नयम #तडन #पर #हग #कररवई #Sheopur #News
#परवहन #अधकर #बल #नरधरत #सथन #पर #ह #बस #परक #कर #शयपर #म #वहन #परमट #क #जच #क #कह #नयम #तडन #पर #हग #कररवई #Sheopur #News
Source link