0

‘गड़बड़ी वाले अफसरों को चिह्नित करो…’ एमपी में निगम आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश | Corporation commissioner gave strict instructions in Indore city of MP

मालूम हो कि ईओडब्ल्यू ने नगर निगम के सस्पेंड एआरओ राजेश परमार पर शिकंजा कसा है। परमार के ठिकानों से आय से कई गुना अधिक संपत्ति मिली है। परमार की पहले ही कई शिकायतें निगम आयुक्त तक पहुंच चुकी थी। कुछ दिन पहले आयुक्त ने परमार की गडबडी पकड़ पर उसे सस्पेंड किया था।

अब वर्मा ने स्थापना शाखा को निर्देश दिए हैं कि ऐसे अधिकारी-कर्मचारी चिन्हित करें जिन पर एक या उससे अधिक बार आर्थिक अनियमितता के आरोप लगे हैं। वर्मा ने आर्थिक अनियमितता पर जीरो टोलरेंस नीति का मन बनाया है। यह भी कहा है कि जिन लोगो की ऐसे मामलों में विभागीय जांच चल रही है उनका भी तत्काल निराकरण किया जाए

ये भी पढ़ें: एमपी में ‘पेंशनर्स’ की बल्ले-बल्ले, खातों में आएगी NPS की मिसिंग राशि

पहले ही किया था आगाह

इससे पहले पत्रिका ने खबर भी प्रकाशित की थी जिसमे विभागीय जांचों में देरी और निगम के हर विभाग में भ्रष्टाचार का जिक्र था। नगर निगम में कई ऐसी विभागीय जांच है जिन्हें दस साल में भी पूरा नहीं किया जा सका। लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू में 50 से अधिक प्रकरण चल रहे हैं। कई प्राथमिक जांचे चल रही हैं। फिर भी उन्हें प्रमुख विभागों में पदस्थ किया गया है।

Source link
#गडबड #वल #अफसर #क #चहनत #कर #एमप #म #नगम #आयकत #न #दए #सखत #नरदश #Corporation #commissioner #gave #strict #instructions #Indore #city
https://www.patrika.com/indore-news/corporation-commissioner-gave-strict-instructions-in-indore-city-of-mp-19433998