0

कैलाश नगर साई मंदिर का 17वां स्थापना दिवस: 13 मार्च को निकलेगी पालकी यात्रा , तैयारियों को लेकर हुई बैठक – Bhopal News

भोपाल के संत हिरदाराम नगर स्थित कैलाश नगर के साई बाबा मंदिर में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आचार्य पंडित गंगाराम भार्गव के अनुसार, साई रेसिडेंसी कैलाश नगर में 12 मार्च को संगीतमय सुंदरकांड का पाठ होगा। 13 मार्च को पालकी यात्रा निकाली

.

आयोजन की तैयारियों को लेकर मंदिर प्रांगण में आज साई भक्तों की बैठक आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राम बंसल और पूर्व भोपाल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी विशेष रूप से शामिल होंगे। वार्ड 2 की पार्षद कुसुम चतुर्वेदी सहित कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।

बैठक में प्रमोद तिवारी, संजय वाधवा, डॉ. ए.के. सिंह, रवि मीणा, विकास खन्ना, एच.आर. सिंह, अभिषेक सिंह, दिनेश मालवीय, टीकाराम पटेल, विपिन कुमार जैन, राघवेंद्र शर्मा, सज्जन सिंह राजपूत और पंडित ए.के. तिवारी सहित बड़ी संख्या में साई भक्त उपस्थित थे। बैठक के अंत में संजय वाधवा ने सभी साई भक्तों का आभार व्यक्त किया।

#कलश #नगर #सई #मदर #क #17व #सथपन #दवस #मरच #क #नकलग #पलक #यतर #तयरय #क #लकर #हई #बठक #Bhopal #News
#कलश #नगर #सई #मदर #क #17व #सथपन #दवस #मरच #क #नकलग #पलक #यतर #तयरय #क #लकर #हई #बठक #Bhopal #News

Source link