0

जमीन विवाद में किसान की फसल में लगाई आग: परिवार के 5 लोगों पर आरोप; 1 लाख की सरसों की फसल जली – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र में जमीन के विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया है। लंकापुरा में एक किसान की कटी हुई सरसों की फसल में आग लगा दी गई।

.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित प्रदीप वैरागी वर्षों से अपनी जमीन पर बटाई से खेती कर रहे हैं। इस बार उन्होंने सरसों और मसूर की फसल बोई थी। पारिवारिक बंटवारे के विवाद में उनके परिवार के सदस्य उन्हें और उनके बटाईदार मुरारी पाल व बहादुर पाल को धमकियां दे रहे थे।

एक लाख रुपए की फसल नष्ट

रविवार को दिनेश त्यागी, उमेश त्यागी, रत्नेश त्यागी, अंकित त्यागी और बिनीता (हरिदास त्यागी की पत्नी) ने खेत पर पहुंचकर सरसों की फसल में आग लगा दी। इस आगजनी से लगभग 1 लाख रुपए की फसल जलकर नष्ट हो गई।

सूचना मिलते ही नगर पंचायत कोलारस की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मौजूद लोगों ने घटना को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया है। प्रदीप वैरागी ने थाना प्रभारी से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#जमन #ववद #म #कसन #क #फसल #म #लगई #आग #परवर #क #लग #पर #आरप #लख #क #सरस #क #फसल #जल #Shivpuri #News
#जमन #ववद #म #कसन #क #फसल #म #लगई #आग #परवर #क #लग #पर #आरप #लख #क #सरस #क #फसल #जल #Shivpuri #News

Source link