0

अग्रवाल महिला मंडल ने मनाया फाग उत्सव: आगर-मालवा में कृष्ण की पालकी सजाकर भजन-कीर्तन और नृत्य किया – Agar Malwa News

आगर मालवा में रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल महिला मंडल ने फाग उत्सव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं और एक साथ होली के पर्व का आनंद लिया। आयोजन स्थल को फूलों से सजाया गया था, जो देखने में बेहद आकर्षक

.

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भगवान श्री कृष्ण की सुंदर पालकी थी, जिसे महिलाओं ने बड़ी श्रद्धा और सुंदरता से सजाया। महिलाओं ने होली के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें भगवान श्री कृष्ण की भक्ति और होली के रंगों का समागम था। महिलाएं नृत्य करते हुए भजनों में शामिल हो गईं, जिससे वातावरण भक्ति और उल्लास से भर गया।

महिलाओं ने एक-दूसरे को लगाई गुलाल

संगीतमय माहौल में देर तक भजन-कीर्तन चलता रहा, जिसमें सभी उपस्थित महिलाएं भावनाओं से जुड़ी और होली के त्योहार की खुशियों को साथ में मनाया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने अबीर और गुलाल के साथ होली खेली, और एक दूसरे को रंगों से रंगा।

अग्रवाल महिला मंडल की मीडिया प्रभारी, नेहा कुंछल ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी और बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में एकता की भावना को बढ़ावा देना था। फाग उत्सव के इस आयोजन ने अग्रवाल समाज की महिलाओं को एकजुट किया और सभी ने मिलकर इस रंगों के त्योहार का भरपूर आनंद लिया।

इस उत्सव ने न सिर्फ होली के उल्लास को बढ़ाया, बल्कि समाज में सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को बनाए रखने का संदेश भी दिया।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fagar-malwa%2Fnews%2Faggarwal-mahila-mandal-celebrated-faag-festival-134570403.html
#अगरवल #महल #मडल #न #मनय #फग #उतसव #आगरमलव #म #कषण #क #पलक #सजकर #भजनकरतन #और #नतय #कय #Agar #Malwa #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/agar-malwa/news/aggarwal-mahila-mandal-celebrated-faag-festival-134570403.html