सागर के बहेरिया थाना की कर्रापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में रविवार शाम पिकअप और बाइक की भिड़ंत में जीजा-साले की मौत हो गई। जबकि, मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
.
पुलिस के अनुसार, अनिकेत पिता महेश अहिरवार (25 वर्ष) शनिवार को रहली के ग्राम खमरिया अपनी बहन सलोनी के घर गए थे। रविवार शाम वह बहन, जीजा राजा अहिरवार और दो वर्षीय भांजे को बाइक से लेकर कर्रापुर लौट रहे थे। तभी ग्राम मझगुवां के पास सामने से आ रहे पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार चारों लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे। अनिकेत और उनके जीजा राजा अहिरवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, अनिकेत की बहन सलोनी और दो साल का भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए।
पिकअप ड्राइवर फरार, पुलिस कर रही तलाश
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने पिकअप वाहन जब्त कर लिया है, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पिकअप ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
#सगर #म #पकअप #और #बइक #क #टककर #जजसल #क #मत #मबट #गभर #घयल #तज #रफतर #पकअप #न #समन #स #मर #टककर #डरइवर #फरर #Sagar #News
#सगर #म #पकअप #और #बइक #क #टककर #जजसल #क #मत #मबट #गभर #घयल #तज #रफतर #पकअप #न #समन #स #मर #टककर #डरइवर #फरर #Sagar #News
Source link