राजगढ़ के कड़िया सांसी गांव में श्री राम कथा के समापन समारोह में एसपी आदित्य मिश्रा का एक अलग रूप दिखा। अपराध के लिए कुख्यात इस गांव में उन्होंने खुद को ‘प्रशासन का हनुमान’ बताते हुए अपराधियों को सुधरने की चेतावनी दी।
.
एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा कि हनुमान भी पुलिस की तरह थे। जैसे रामायण में सीता हरण हुआ था तो हनुमान जी रावण को समझाने लंका गए थे, नहीं माने तो लंका में आग लगा दी। उसी तरह मैं भी आपके गांव आपको हनुमान बनकर समझाने आया हूं, समझ जाओ और सुधर जाओ, नहीं तो मुझसे बुरा भी कोई नहीं होगा।
बता दें कि कड़िया सांसी गांव में हनुमान मंदिर परिसर में श्री राम कथा का विगत एक सप्ताह से आयोजन चल रहा था। कथा महोत्सव का शनिवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ।
युवाओं को सही राह पर चलने की सलाह
एसपी आदित्य मिश्रा ने सांसी समाज के युवाओं को गलत कार्यों से दूर रहने की सलाह दी और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र के लिए विकसित गांव जरूरी हैं, इसलिए कड़ियां, गुलखेड़ी, हुलखेड़ी जैसे गांवों को भी आगे आना होगा।
आदर्श ग्राम बनाने का संदेश
राष्ट्रीय संत गोपाल कृष्ण महाराज ने व्यास पीठ से श्रद्धालुओं को सदाचरण एवं सामाजिक सुधार का संकल्प दिलाया और कड़ियां गांव को आदर्श ग्राम बनाने का संदेश दिया। साथ ही लोगों से अच्छे कार्य में आगे आने हेतु आयोजित यज्ञ में आहुतियां भी दिलाईं।
गौरतलब है कि देश के विभिन्न राज्यों में चोरियों का इन गांवों के लोगों से कनेक्शन रहा है। पुलिस अधीक्षक की चेतावनी को गांव के लोगों के लिए एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
#रजगढ #एसप #न #खद #क #बतय #परशसन #क #हनमन #अपरधय #क #द #सधरन #क #चतवन #कह #भगवन #हनमन #भ #पलस #क #तरह #थ #rajgarh #News
#रजगढ #एसप #न #खद #क #बतय #परशसन #क #हनमन #अपरधय #क #द #सधरन #क #चतवन #कह #भगवन #हनमन #भ #पलस #क #तरह #थ #rajgarh #News
Source link