इटारसी की कृषि उपज मंडी में रविवार को धान की रिकॉर्ड आवक दर्ज की गई। नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल जिले से बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर पहुंचे।
.
मंडी में रविवार शाम तक करीब एक हजार ट्रैक्टर-ट्रॉली धान की आवक के साथ पहुंची। इससे पूरा मंडी प्रांगण भर गया। मार्च के पहले सप्ताह से ही मंडी में लगातार धान की बंपर आवक देखी जा रही है।
मंडी में सभी शेड फुल
मंडी सचिव एके परिहार ने बताया कि मंडी में सभी शेड भर चुके हैं। इस स्थिति को देखते हुए सोमवार को धान की आवक पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे सोमवार को अपनी उपज मंडी में न लाएं।
आज एक हजार ट्रैक्टर-ट्रॉली मंडी पहुंचे हैं।
प्रशासन ने किसानों को सूचित किया है कि आगे की आवक के लिए अलग से सूचना जारी की जाएगी। किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे बिना पूर्व जानकारी के धान लेकर मंडी न आएं।
#इटरस #मड #म #धन #क #एक #हजर #टरकटरटरल #पहच #सभ #टन #शड #भर #कल #क #आवक #पर #लग #रक #Itarsi #News
#इटरस #मड #म #धन #क #एक #हजर #टरकटरटरल #पहच #सभ #टन #शड #भर #कल #क #आवक #पर #लग #रक #Itarsi #News
Source link