0

2 साल तस्करों की कैद में रही नाबालिग: 7 राज्यों के 25 से ज्यादा शहरों में बेची गई, 100 से ज्यादा बार रेप – Madhya Pradesh News

.

ये दर्द बयां किया है मध्यप्रदेश की 18 साल की एक लड़की ने, जो दो साल तक तस्करों की कैद में रही। उसे भाेपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने 26 जनवरी को इस दलदल से बाहर निकाला। तब से लेकर अब तक इस इंटरस्टेट तस्करी के नेटवर्क से जुड़े 22 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस को गिरोह के 6 और गुर्गों की तलाश है। ये लड़की जिस्मफरोशी कराने वाले तस्करों के चंगुल में कैसे फंसी, उनके जाल से बाहर आने का रास्ता कैसे मिला और फिर कैसे उसे बचाया गया…पढ़िए, रिपोर्ट

अशोका गार्डन पुलिस ने लड़की को मानव तस्करों से छुड़ाया।

पिता ने परिवार छोड़ा, मामा करता था दुष्कर्म मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर पवन कुमार सेन ने बताया- भोपाल की रहने वाली नबीहा (बदला हुआ नाम) जब एक महीने की थी, तब उसका पिता उसे मां के पास छोड़कर भाग गया था। नबीहा की मां उसे लेकर अपने पिता के घर रहने चली गई थी। नबीहा की मां अक्सर बीमार रहती थी। ऐसे में वो बच्ची का ख्याल भी नहीं रख पाती थी। नबीहा को न तो पिता का प्यार नसीब हुआ और न ही मां का। उसका मामा उसे बहुत प्रताड़ित करता था। उसके साथ मारपीट करना आम बात थी।

लंबी बीमारी के बाद 2022 के अंत में नबीहा की मां का इंतकाल हो गया। इस समय नबीहा की उम्र 15 साल थी। मां की मौत के बाद से नबीहा की जिंदगी का भयावह दौर शुरू हो गया। कुछ दिन बाद ही वह मामा जो उसे मारता था, उसने उसके साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। मामा के घर के अलावा रहने का कोई दूसरा ठिकाना भी नहीं था, इसलिए वो सारा दर्द चुपचाप सह रही थी।

मां की मौत के बाद नबीहा ऐसे ही खामोश रही, लेकिन 40वें की रस्म पूरी होने के 5 दिन बाद ही मामा की प्रताड़ना से हमेशा के लिए आजाद होने की चाह लिए नबीहा ने घर से भागने का फैसला किया। वह रोते- रोते 21 जनवरी 2023 की सुबह जल्दी घर से निकली और बस पकड़ने के लिए बस स्टैंड में जाकर बैठ गई। उसे क्या पता था कि मामा की जिस प्रताड़ना से त्रस्त होकर वह घर से भाग रही है, अब उससे भी बुरा मंजर आने वाला है।

इसके बाद उसकी जिंदगी में जिस्मफरोशी के तस्कर आए।

मदद के बहाने मानव तस्करों को बेचा जांच अधिकारी पवन बताते हैं कि नबीहा बस स्टैंड पर बैठकर रो रही थी। तभी वहां मौजूद टैक्सी चालक सलमान की नजर उस पर पड़ी। सलमान ने करीब 10 मिनट तक उससे बातचीत की और उसे समझाया। इस बातचीत से नबीहा इतनी प्रभावित हुई कि जो बातें उसने अपने किसी रिश्तेदार से भी नहीं कही थीं, वो सब सलमान से कह दीं। सलमान ने उसे सुरक्षित स्थान पर भेजने का दिलासा दिया और शाम की ट्रेन में बैठाने की बात कही।

सलमान उसे शाम तक आराम करने के लिए लालघाटी स्थित एक होटल में ले गया। यहां सलमान के असली मंसूबे सामने आए। उसने नबीहा को नशीला पदार्थ खिलाया और उसका रेप किया। शाम को अपने दो साथियों आशुतोष यादव और महक यादव के हवाले कर दिया। इसके एवज में उसने 25 हजार रुपए लिए।

नशा देकर कराते थे जिस्मफरोशी पवन आगे कहते हैं कि सलमान इसी गैंग से जुड़ा था। वह आशुतोष और महक तक लड़कियां पहुंचाता था। आशुतोष और महक ने नबीहा को बेहोशी की दवा दी और इसी हालत में अरेरा कॉलोनी स्थित अपने ठिकाने पर ले गए। वहां उनके साथ चार महिलाएं पूजा, जोया, अंजली और डिम्पी थीं।

5-6 दिन अरेरा कॉलोनी में रखने के बाद उन्होंने नबीहा को पैसे के एवज में देह व्यापार के दलदल में धकेलना शुरू कर दिया। उसे शराब से लेकर एमडी ड्रग्स तक दी जाती थी ताकि वो प्रतिरोध करने की हालत में न रहे।

हर दिन नया ठिकाना,नए कस्टमर सब इंस्पेक्टर पवन बताते हैं कि नबीहा काे तस्करों ने सिर्फ भोपाल ही नहीं, भारत के लगभग हर टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर भेजा। भोपाल, इंदाैर, उज्जैन का शायद ही कोई बड़ा होटल हो, जहां नबीहा को नहीं भेजा गया हो। उसे तो पता भी नहीं होता था कि आज वह कहां है और कल कहां होगी। गिरोह के दो गुर्गे उसे निर्धारित स्पॉट पर ले जाते थे और वहां कस्टमर को सौंपने के बाद रुपए लेते थे।

तस्कर कस्टमर से सामान्य तौर पर 10-15 हजार रुपए लेते थे, लेकिन मालदार कस्टमर देखकर 30 हजार रुपए तक की बोली लगाते थे। कभी-कभी तो एक ही रात में उसे 3 से 4 लोकेशन पर भेजा गया। कभी एक ही रूम में 3 से 4 लोग रेप करते थे।

जिस्मफरोशी से लुटेरी दुल्हन बनाने का प्लान पवन कुमार बताते हैं कि तस्करों ने एक दिन अचानक नबीहा की शादी का प्लान बना लिया। उन्होंने उसकी शादी कराने के एवज में 2 लाख रुपए लिए थे। अशोकनगर जिले के एक संपन्न जैन परिवार के 42 साल के अधेड़ से उसकी शादी तय कर दी गई।

नबीहा की शादी कराने के लिए नकली आधार कार्ड बनवाया, जिसमें उसका नाम बदलकर अनिता शर्मा किया गया। आधार कार्ड में 17 साल की नबीहा की उम्र 25 कर दी गई और लगभग 42 साल के अधेड़ की उम्र को महज 28 साल करा दिया।

आशुतोष और पूजा, नबीहा के फर्जी मम्मी-पापा बन गए। आर्य समाज मंदिर में इन दोनों की शादी हुई। शादी होने के बाद नबीहा अशोकनगर चली गई।

प्लान मानने से इनकार किया तो धमकाने लगे नबीहा अब भी तस्करों के चंगुल से छूटी नहीं थी। उसकी शादी भी तस्करों की एक चाल थी। उन्होंने नबीहा को कहा था कि कुछ दिन वहां रहकर सबका दिल जीतो। फिर हम तुम्हें लेने आएंगे, तब तुम घर का सारा कैश और ज्वेलरी लेकर तैयार रहना। कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद नबीहा के पास तस्करों ने फोन किया कि वे उसे लेने आ रहे हैं। नबीहा ने अपने ससुराल वालों से कहा कि वह नहीं जाना चाहती। इसके बाद ससुराल वालों ने नबीहा को भेजने से मना कर दिया।

कुछ दिनों बाद तस्करों ने फिर बात की, लेकिन नबीहा ने उनका साथ देने से साफ इनकार कर दिया। उसे परिवार में रहकर अच्छा लग रहा था। उसने तय कर लिया था कि अब वह दोबारा उस नर्क में नहीं जाएगी।

आखिरकार हिम्मत दिखाई तो आजादी मिली 24 जनवरी 2025 को उसने अपने पति के फोन से अपने मामा के बेटे और अपने छोटे भाई को कॉल किया और मदद की गुहार लगाई। भाई ने सारी बात पुलिस को बताई। पुलिस तुरंत हरकत में आई। 26 जनवरी 2025 को अशोका गार्डन पुलिस अशोकनगर पहुंची।

पुलिस को देखकर नबीहा ने सबके सामने मना कर दिया कि वह नबीहा है, क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि ससुराल वालों को उसकी सच्चाई पता चले। पुलिस के साथ गए नबीहा के नाना ने नबीहा को पहचान लिया। पुलिस ने नबीहा को समझाया और उसे अपने साथ भोपाल ले आई। अभी नबीहा को पुनर्वास केंद्र में रखा गया है।

तीन साल में 25 हजार से ज्यादा महिलाएं लापता सीएम डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा में बताया था कि 2021 से मई 2024 तक प्रदेश से 23,451 महिलाएं और 1919 बच्चियां गुम हुई हैं। इन गुम हुई लड़कियों और महिलाओं का कोई सुराग अभी तक नहीं मिला है।

#सल #तसकर #क #कद #म #रह #नबलग #रजय #क #स #जयद #शहर #म #बच #गई #स #जयद #बर #रप #Madhya #Pradesh #News
#सल #तसकर #क #कद #म #रह #नबलग #रजय #क #स #जयद #शहर #म #बच #गई #स #जयद #बर #रप #Madhya #Pradesh #News

Source link