27 साल की युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वो रानीपुरा स्थित एक दुकान पर काम करती थी। मालिक का बेटा प्रियांशु बड़ौदे से वहां पर उसकी दोस्ती हो गई। प्रियांशु ने उससे दोस्ती बढ़ाई और शादी करने का वादा किया। इतना ही नहीं आरोपी प्रियांशु ने उसकी कुंडली भी ली और शादी का कहकर कुंडली मिलवाई। इससे उससे प्रियांशु पर विश्वास हो गया कि वो उससे सच्चा प्यार करता है शादी करना चाहता है।
एमपी में कलेक्टर के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया वारंट, ये है वजह…
कुंडली मिलवाने के बाद जब युवती पूरी तरह से आरोपी प्रियांशु के जाल में फंस गई तो उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिनों तक शादी का झांसा देकर वो युवती के साथ संबंध बनाता रहा और अब जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो प्रियांशु फरार हो गया। उसने युवती का फोन उठाना बंद कर दिया है, परेशान युवती ने पूरी बात अपने परिजन को बताई और फिर आरोपी प्रियांशु के खिलाफ छत्रीपुरा थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
सास बोली- बहू बेटे को हाथ नहीं लगाने देती थी, बहू का जवाब- मेरा मेडिकल करा लो..
Source link
#एमप #म #शद #क #लए #कडल #मलकर #कड #कर #गय #लडक #news #matching #kundali #marriage #physical #relation
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-after-matching-kundali-for-marriage-made-physical-relation-19432509