0

Indoor Rock Climbing: दिल्ली में खुला ‘क्लाइंब सेंट्रल’, देश का सबसे बड़ा रॉक क्लाइम्बिंग सेंटर

Indoor Rock Climbing: दिल्ली में खुला ‘क्लाइंब सेंट्रल’, देश का सबसे बड़ा रॉक क्लाइम्बिंग सेंटर

Last Updated:

दिल्ली में ‘क्लाइंब सेंट्रल’ नामक इंडिया का सबसे बड़ा इंडोर रॉक क्लाइम्बिंग सेंटर खुला है. 2000 वर्ग फुट में फैले इस सेंटर में 38 लेन हैं और 100 लोग एक साथ क्लाइम्बिंग कर सकते हैं.

X

indoor rock climbing

हाइलाइट्स

  • दिल्ली में खुला इंडिया का सबसे बड़ा रॉक क्लाइम्बिंग सेंटर ‘क्लाइंब सेंट्रल’
  • 2000 वर्ग फुट में फैले इस सेंटर में 38 लेन और 100 लोगों की क्षमता है
  • क्लाइंब सेंट्रल में 1000 रुपये का पास लेकर दिनभर क्लाइम्बिंग कर सकते हैं

Climb Central: दिल्ली में अब रॉक क्लाइम्बिंग करना हुआ और भी आसान, क्योंकि यहां इंडिया का सबसे बड़ा इंडोर रॉक क्लाइम्बिंग सेंटर खुल गया है. 2021 के टोक्यो ओलंपिक के बाद से पूरी दुनिया में इस खेल को लेकर लोगों का क्रेज काफी बढ़ा है. दिल्ली में खुले इस नए सेंटर का नाम ‘क्लाइंब सेंट्रल’ है. क्लाइंब सेंट्रल टीम के गौरव गुप्ता ने बताया कि इसे सिंगापुर की कंपनी क्लाइंब सेंट्रल ने खोला है. 2019 में उन्होंने करोड़ों रूपए लगाकर दिल्ली में ये सेंटर शुरू किया ताकि भारत में भी युवाओं को रॉक क्लाइम्बिंग के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.

2000 वर्ग फुट में बनाया रॉक क्लाइम्बिंग सेंटर
गौरव ने बताया कि इस सेंटर का क्लाइम्बिंग एरिया 2,000 वर्ग फुट में फैला है और इसमें क्लाइम्बिंग के लिए 38 लेन बनाई गई हैं. एक बार में यहां 40 लोग क्लाइम्बिंग कर सकते हैं और 35-40 लोग उनकी मदद के लिए साथ रह सकते हैं. यहां 100 लोगों के लिए जगह है और 9-10 तरह की क्लाइम्बिंग वॉल हैं. सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए यहां गियर भी दिए जाते हैं और कोच भी हमेशा मौजूद रहते हैं.

क्लाइम्बिंग करने के रेट
क्लाइंब सेंट्रल टीम की जसमीत ने बताया कि यहां आने के लिए आपको 1,000 रूपए का पास लेना होगा. इस पास के साथ आप सुबह से शाम तक क्लाइम्बिंग कर सकते हैं और आपको हर तरह की सुविधा मिलेगी. अगर आप अपने गियर लाते हैं तो आपको सिर्फ़ 750 रूपए देने होंगे. उन्होंने बताया कि आजकल रॉक क्लाइम्बिंग का चलन बढ़ रहा है. 2022 में उनके यहां 15,000 लोग क्लाइम्बिंग करने आये थे और 2023 में यह संख्या बढ़कर 20,000 से ज़्यादा हो गई.

क्या है जाने का रास्ता
यहां आने के लिए आपको दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन से अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन आना होगा. गेट नंबर 2 से बाहर निकलकर 200 मीटर चलते ही आपको क्लाइंब सेंट्रल मिल जाएगा. यह सेंटर हफ़्ते के सातों दिन खुला रहता है. सोमवार से शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक और शनिवार-रविवार सुबह 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक आप यहां आकर रॉक क्लाइम्बिंग का मज़ा ले सकते हैं.

homesports

Indoor Rock Climbing: दिल्ली में खुला ‘क्लाइंब सेंट्रल’, देश का सबसे बड़ा रॉक

[full content]

Source link
#Indoor #Rock #Climbing #दलल #म #खल #कलइब #सटरल #दश #क #सबस #बड #रक #कलइमबग #सटर