टीकमगढ़-झांसी हाईवे पर दिगौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बम्होरी में सड़क हादसा हुआ। राय ढाबा के पास शनिवार रात एक बाइक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान बम्होरी निवासी रामसेवक (पिता कूरे केवट) के रूप में हुई। टक्कर के बाद उनकी मौके प
.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने शव रखकर हाईवे जाम कर दिया। थाना प्रभारी नीरज लोधी पुलिस बल के साथ मौके पर आए। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#बइक #क #टककर #स #पदल #ज #रह #वयकत #क #मत #तन #घयल #टकमगढझस #हईव #पर #हआ #सडक #हदस #Tikamgarh #News
#बइक #क #टककर #स #पदल #ज #रह #वयकत #क #मत #तन #घयल #टकमगढझस #हईव #पर #हआ #सडक #हदस #Tikamgarh #News
Source link