मुकेश नाथ (40) 25 फरवरी से लापता था।
बैतूल के रानीपुर थाना क्षेत्र के छोटा महादेव भोपाली में एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान आमला के ससाबढ़ निवासी मुकेश नाथ (40) पिता शिवनाथ के रूप में हुई है। वो 25 फरवरी को महाशिवरात्रि मेले में आया था।
.
रानीपुर पुलिस ने रविवार रात को भोपाली के फॉरेस्ट नाके के पास से शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी सीएचसी भेजा गया है। मृतक हर साल महाशिवरात्रि से पहले भोपाली आकर रुकता था। इसलिए परिजनों ने उसके वापस न लौटने पर तुरंत चिंता नहीं की।
परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी मुकेश मजदूरी करता था। उसकी पत्नी की मृत्यु 8 साल पहले हो चुकी थी। उसकी एक बेटी है। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रारंभिक जांच में शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं।पुलिस को आशंका है कि ठंड या हृदय गति रुकने से मौत हुई है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#भपल #फरसट #नक #क #पस #मल #मजदर #क #शव #महशवरतर #मल #म #शमल #हन #आय #थ #ठड #य #हरटअटक #स #मत #क #आशक #Betul #News
#भपल #फरसट #नक #क #पस #मल #मजदर #क #शव #महशवरतर #मल #म #शमल #हन #आय #थ #ठड #य #हरटअटक #स #मत #क #आशक #Betul #News
Source link