अशोकनगर के ईसागढ़ थाना क्षेत्र के सहसूदी गांव में एक किशोरी की जहर खाने से मौत हो गई। सुखभान यादव की 15 वर्षीय बेटी सोनम ने रविवार शाम को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
.
जहर खाने के बाद सोनम की हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए। वहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। किशोरी ने किन कारणों से जहर खाया, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
#अशकनगर #म #सल #क #कशर #न #खय #जहर #जल #असपतल #म #उपचर #क #दरन #मत #ईसगढ #क #सहसद #गव #क #घटन #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #सल #क #कशर #न #खय #जहर #जल #असपतल #म #उपचर #क #दरन #मत #ईसगढ #क #सहसद #गव #क #घटन #Ashoknagar #News
Source link