0

सेमीफाइनल के लिए पूर्व भारतीय कोच शास्त्री ने चुनी पॉसिबल-11: कहा- न्यूजीलैंड के खिलाफ वाली टीम के साथ उतरे भारत, कल ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला

सेमीफाइनल के लिए पूर्व भारतीय कोच शास्त्री ने चुनी पॉसिबल-11: कहा- न्यूजीलैंड के खिलाफ वाली टीम के साथ उतरे भारत, कल ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला

36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल के लिए भारत की पॉसिबल-11 चुनी है। उन्होंने कहा कि भारत की वही टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़े जिसने अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसमें भारत ने ब्लैक कैप्स को 44 रनों से हराया था।

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भारत की पॉसिबल-11 चुनी

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भारत की पॉसिबल-11 चुनी

48 घंटे से भी कम समय में टीम में बदलाव ठीक नहीं ICC के अनुसार, रवि शास्त्री के कहा कि 48 घंटे से भी कम समय में टीम में बदलाव भारत के लिए ठीक नहीं होगा। इस टीम को धीमी पिच पर खेलने का अनुभव हो गया है। इसीलिए भारत को उसी लाइन अप के साथ रहना चाहिए।

नए खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती के साथ उतरा था भारत दुबई की धीमी पिच को देखते हुए पिछले मैच में भारत ने 4 स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और नए खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती को उतारा था। अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर टीम 250 रन के टारगेट का बचाव करने में सफल रही थी। भारत ने 37.3 ओवर में दस में से नौ विकेट चटकाए।

वरुण चक्रवर्ती के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरा था भारत

वरुण चक्रवर्ती के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरा था भारत

4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सेमिफाइनल मैच 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला सेमी फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। वहीं ग्रुप बी में के टॉप पर रहने वाली दक्षिण अफ्रीका 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

———————–

यह खबर भी पढ़ें

भारत ने 44 रन से न्यूजीलैंड को हराया: वरुण चक्रवर्ती को 5 विकेट; चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया

चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ साफ हो गया कि सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। पढ़े पूरी खबर

[full content]

Source link
#समफइनल #क #लए #परव #भरतय #कच #शसतर #न #चन #पसबल11 #कह #नयजलड #क #खलफ #वल #टम #क #सथ #उतर #भरत #कल #ऑसटरलय #क #सथ #मकबल