0

विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने देखी ‘छावा’ फिल्म: पूर्व सांसद डॉ. केपी यादव रहे मौजूद; बोले- यह इतिहास का जीवंत दर्शन – Ashoknagar News

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पूर्व सांसद डॉक्टर केपी यादव के साथ ‘छावा’ फिल्म देखी। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है।

.

फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज के संघर्ष को दिखाया गया है। इसमें स्वराज्य की स्थापना और मातृभूमि के लिए उनके समर्पण की कहानी है। फिल्म में औरंगजेब की क्रूर सत्ता के खिलाफ संभाजी महाराज के अडिग प्रतिरोध को भी दर्शाया गया है।

इस दौरान प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख डॉक्टर दीपक मिश्रा ने कहा कि यह सिर्फ मराठा इतिहास नहीं, बल्कि पूरे हिंदू समाज की अस्मिता और संघर्ष की कहानी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे मुगलों की करतूतों को देखकर अपने अंदर राष्ट्रभक्ति जगाएं।

कार्यक्रम में बजरंग दल विभाग संयोजक वेदराम लोधी, रामकुमार चौधरी, महेश, दीपक जोशी, विकास जैन, बाली कंछेदी डांगी समेत लगभग 50 कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने फिल्म को देखकर छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान और उनके पराक्रम की सराहना की।

#वहपबजरग #दल #क #करयकरतओ #न #दख #छव #फलम #परव #ससद #ड #कप #यदव #रह #मजद #बल #यह #इतहस #क #जवत #दरशन #Ashoknagar #News
#वहपबजरग #दल #क #करयकरतओ #न #दख #छव #फलम #परव #ससद #ड #कप #यदव #रह #मजद #बल #यह #इतहस #क #जवत #दरशन #Ashoknagar #News

Source link