0

‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज सक्सेस पर बोलीं मावरा: फिल्ममेकर्स, क्रू और फैंस का शुक्रिया अदा किया, ऑरिजनल रिलीज के समय नहीं चली थी फिल्म

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म सनम तेरी कसम 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है। इससे पहले फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। हालांकि, तब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया था। लेकिन अब 9 साल बाद फिल्म को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है। फिल्म की री-रिलीज सक्सेस पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन का रिएक्शन सामने आया है।

मावरा ने फैंस का शुक्रिया अदा किया

हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म की वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में एक लंबा नोट लिखा कि फिल्म को इतना अच्छा परफॉर्म करते देखना बिल्कुल मैजिकल है। सनम तेरी कसम की री-रिलीज वाकई अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म की री-रिलीज की कमाई को देखकर ये पता चलता है कि वक्त से पहले और नसीब से ज्यादा नहीं मिल सकता। मावरा ने लिखा- ‘इन तीन हफ्तों में आपने फिल्म को जो प्यार दिया उसके लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं।

मावरा हुसैन एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं

मावरा हुसैन एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं

फिल्म मेकर्स के लिए लिखा नोट

एक्ट्रेस ने शेयर किया कि फिल्म मेकर्स ने फिल्म के सक्सेस न होने को काफी पॉजिटिव तरह से लिया था। मावरा ने लिखा- मेरी फिल्म के मेकर्स के लिए मैं बहुत-बहुत खुश हूं कि आपने हमेशा असफलता का सामना किया और मुस्कुराते रहे। यह आपके सब्र और अच्छे दिल का नतीजा है।

री-रिलीज की सक्सेस के बाद शेयर की पोस्ट

री-रिलीज की सक्सेस के बाद शेयर की पोस्ट

फिल्म के सभी कलाकारों और क्रू का शुक्रिया अदा किया

मावरा हुसैन ने अपनी इस पोस्ट के जरिए फिल्म के सभी कलाकारों और क्रू का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा- विनय सर और राधिका मैम ने मुझे काफी कुछ सिखाया। मुझे इतना कुछ सिखाने के लिए शुक्रिया। यह आप सभी के लिए एक नई शुरुआत हो।

फिल्म सनम तेरी कसम, मावरा हुसैन की पहली बॉलीवुड फिल्म है

फिल्म सनम तेरी कसम, मावरा हुसैन की पहली बॉलीवुड फिल्म है

मावरा ने को-एक्टर हर्षवर्धन राणे को भी कहा शुक्रिया

उन्होंने हर्षवर्धन को भी शुक्रिया कहा और लिखा, ‘आप बहुत खुशकिस्मत हैं कि आपको इन सबके बीच रहने का मौका मिला, उम्मीद है कि आप मेरी तरफ से भी इसकी सक्सेस को इंजॉय कर रहे होंगे, इंशाअल्लाह।

फिल्म सनम तेरी कसम का डायरेक्शन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया। फिल्म 5 फरवरी 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

फिल्म सनम तेरी कसम का डायरेक्शन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया। फिल्म 5 फरवरी 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

फिल्म के री-रिलीज का कलेक्शन

सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, सनम तेरी कसम की री-रिलीज ने 23 फरवरी, 2024 के अंत तक 41.35 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया। जबकि भारत में 50.3 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया।

खबरें और भी हैं…

Source link
#सनम #तर #कसम #क #ररलज #सकसस #पर #बल #मवर #फलममकरस #कर #और #फस #क #शकरय #अद #कय #ऑरजनलरलज #क #समय #नह #चल #थ #फलम
2025-03-03 11:42:17
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fmawra-spoke-on-the-re-release-success-of-sanam-teri-kasam-134575839.html