0

नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर लहराया तिरंगा: रेलमंत्री से एक्स पर शिकायत के बाद हरकत में आया था विभाग – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर तिरंगा लहराया गया।

नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर 2 साल पहले लगे पोल पर आखिरकार मंगलवार को तिरंगा फहरा दिया गया। दोपहर 12 बजे रेल विभाग ने 100 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लगाया। हवा में लहराता तिरंगा देख शहरवासी और यात्री गौरवंतिव महसूस कर रहे है।

.

गौरतलब है कि नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर 100 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लगाने के लिए 2 साल पहले पोल लगा दिया गया था। लेकिन अफसरों की उदासीनता के चलते पोल पर तिरंगा नहीं लग पाया था। चार दिन पहले भाजपा नगर मंत्री मनीष परदेशी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ‘X’ के माध्यम से पत्र लिखकर अवगत कराया था।

शिकायत की सूचना मिलते ही रेल विभाग हरकत में आया और 1 फरवरी की शाम को आईओडब्ल्यू, इलेक्ट्रिक स्टाफ के अधिकारी, कर्मचारी तिरंगा लगने वाले स्थान पर पहुंचे थे। उन्होंने पोल के आसपास सफाई कराई और पोल के ऊपरी हिस्से को भी ठीक किया। मंगलवार दोपहर 12बजे तिरंगा पोल पर लगाकर ऊपर चढ़ाया गया। रेलवे सूत्रों के मुताबिक फिलहाल में तिरंगा का ट्रायल किया गया है।

#नरमदपरम #रलव #सटशन #पर #लहरय #तरग #रलमतर #स #एकस #पर #शकयत #क #बद #हरकत #म #आय #थ #वभग #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदपरम #रलव #सटशन #पर #लहरय #तरग #रलमतर #स #एकस #पर #शकयत #क #बद #हरकत #म #आय #थ #वभग #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link