0

70 वर्षीय बुजुर्ग ने पत्नी की कुल्हाड़ी से की हत्या: पन्ना में पारिवारिक विवाद के चलते मोहन्द्रा गांव में हत्या; आरोपी गिरफ्तार – Panna News

खेत में मिला बुजुर्ग महिला का शव।

पन्ना जिले में एक पारिवारिक विवाद ने भयानक रूप ले लिया। सिमरिया थाना क्षेत्र के मोहन्द्रा गांव में 70 वर्षीय मूलचंद चौरसिया ने अपनी 63 वर्षीय पत्नी हरि बाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

.

घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की है। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद के कारण दोनों अलग-अलग रह रहे थे। हरि बाई अपने बेटे के साथ गांव में रहती थीं, जबकि मूलचंद खेत पर रहते थे।

मंगलवार को हरि बाई जब खेत पर गईं, तो मूलचंद ने उनसे वहीं रहने की बात कही। हरि बाई के मना करने और वापस जाने की कोशिश करने पर मूलचंद ने गुस्से में कुल्हाड़ी से उनकी गर्दन पर वार कर दिया। इस हमले में हरि बाई की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस।

घटना की सूचना मिलते ही मृतका के बेटे और बहू मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सिमरिया थाना प्रभारी जगतपाल सिंह और मोहन्द्रा चौकी प्रभारी दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने आरोपी मूलचंद को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी जगतपाल सिंह के अनुसार मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

#वरषय #बजरग #न #पतन #क #कलहड #स #क #हतय #पनन #म #परवरक #ववद #क #चलत #महनदर #गव #म #हतय #आरप #गरफतर #Panna #News
#वरषय #बजरग #न #पतन #क #कलहड #स #क #हतय #पनन #म #परवरक #ववद #क #चलत #महनदर #गव #म #हतय #आरप #गरफतर #Panna #News

Source link