0

इंजीनियरिंग स्टूडेंट बोली-पिता की मौत हादसा नहीं साजिश: उज्जैन में व्यवसायी की जलने से हुई थी मौत, बेटी ने की जांच की मांग – Ujjain News

उज्जैन के पटेल कॉलोनी में रहने वाले व्यवसायी की मौत के मामले में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही बेटी ने पिता की मौत पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। बेटी ने आरोप लगाया कि पिता की मौत के बाद उसे ना तो मौत खबर दी और ना ही उसे पिता के अंतिम संस्क

.

पिता की मौत के बाद पुणे में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही बेटी ने अपनी आप बीती का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो में बेटी ने पिता की मौत को लेकर सवाल खड़े किए हैं और वो घटना की जांच की मांग कर रही है। मामले में सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि बेटी की ओर से आवेदन आया था। अभी हमारे पास बरलानी का मौत से पहले का कथन नहीं आया है। इस मामले की जांच की जा रही है।

गीता कालोनी में रहने वाले हीरानंद बरलानी की 17 वर्षीय बेटी भक्ति बरलानी ने आरोप लगाए हैं कि 3 फरवरी 2025 को पिता की मौत हो गई थी। मेरे पिताजी 22 जनवरी 2025 को जल गए थे। उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय उज्जैन में भर्ती कराया गया था। घटना के 5 दिन बाद 27 जनवरी को पिता के मरणासन्न हालत में बयान लिए गए। जबकि उनके बयान घटना के तुरंत बाद ही लेने चाहिए थे।

मेरे पिता जब भी मिलने आते थे, तो मुझे बताते थे कि उनका उनके परिवार वालों से संपत्ति को लेकर विवाद है। वह उनके हिस्से में आने वाली संपत्ति को मेरी पढ़ाई एवं विवाह के लिए खर्च करना चाहते थे। मेरे पिताजी की मृत्यु एवं उनके जलने की सूचना भी मुझे नहीं दी गई एवं उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुझे मेरे पिताजी के दाह संस्कार क्रिया कर्म से भी वंचित रखा गया। आशंका है कि मेरे पिताजी की मृत्यु स्वयं के द्वारा जलने से नहीं हुई है, जिसकी जांच की जानी चाहिए।

#इजनयरग #सटडट #बलपत #क #मत #हदस #नह #सजश #उजजन #म #वयवसय #क #जलन #स #हई #थ #मत #बट #न #क #जच #क #मग #Ujjain #News
#इजनयरग #सटडट #बलपत #क #मत #हदस #नह #सजश #उजजन #म #वयवसय #क #जलन #स #हई #थ #मत #बट #न #क #जच #क #मग #Ujjain #News

Source link