0

अशोकनगर में 7600 लीटर लहान, 254 लीटर कच्ची शराब नष्ट: करीला मेले से पहले अवैध शराब पर कार्रवाई, 50 पुलिसकर्मियों की टीम ने की कार्रवाई – Ashoknagar News

अशोकनगर पुलिस ने करीला मेले से पहले अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन के निर्देश पर माधौगढ़ गांव की ओर नदी में छापेमारी की गई। कार्रवाई में कचनार, देहात, बहादुरपुर, पिपरई थाने और पुलिस लाइन के 45-50 जवान शामिल थे।

.

इन टंकियों में गुड़ से लहान बनाकर कच्ची शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस को देखते ही आरोपी टंकियों में तोड़फोड़ कर पानी डालकर नदी के रास्ते झाड़ियों में होकर भाग गए। पुलिस ने मौके से 7.60 लाख रुपये कीमत की 7600 लीटर लहान बरामद की। साथ ही 38,100 रुपये कीमत की 254 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की गई। पुलिस ने सारी लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया।

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कच्ची शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

शराब नष्ट करने की दो तस्वीर

जमीन में दबाकर रखी गई थी शराब।

ड्रम को फोड़कर शराब को नष्ट किया गया।

ड्रम को फोड़कर शराब को नष्ट किया गया।

#अशकनगर #म #लटर #लहन #लटर #कचच #शरब #नषट #करल #मल #स #पहल #अवध #शरब #पर #कररवई #पलसकरमय #क #टम #न #क #कररवई #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #लटर #लहन #लटर #कचच #शरब #नषट #करल #मल #स #पहल #अवध #शरब #पर #कररवई #पलसकरमय #क #टम #न #क #कररवई #Ashoknagar #News

Source link