0

Champions Trophy 2025: बिना सेमीफाइनल खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगा साउथ अफ्रीका? – India TV Hindi

Champions Trophy 2025: बिना सेमीफाइनल खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगा साउथ अफ्रीका? – India TV Hindi

Image Source : AP
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

New Zealand vs South Africa Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रण अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के मैदान पर 5 मार्च को खेला जाएगा। साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा हैं। कीवी टीम की कमान मिचेल सेंटनर के हाथों में है। दोनों टीमों के पास स्टार प्लेयर्स की फौज है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं।

सेमीफाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे

अब अगर लाहौर में दूसरे सेमीफाइनल में बारिश होती है, तो मैच को रिजर्व डे पर खेला जाएगा। रिजर्व डे 6 मार्च को रखा गया है। अगर रिजर्व डे पर भी बारिश आती है। तो सबसे पहले किसी भी तरह कोशिश होगी कि दोनों टीमें मैच में कम से कम 25-25 ओवर खेल लें। ताकी डकवर्थ लुईस नियम से मैच का रिजल्ट निकल सके। अगर बारिश के कारण ऐसा भी संभव नहीं हो पाता तो फिर मैच को रद्द कर दिया जाएगा। 

ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर थी साउथ अफ्रीकी टीम

मैच रद्द होते ही साउथ अफ्रीकी टीम बिना सेमीफाइनल खेले ही फाइनल में एंट्री कर लेगी, क्योंकि नियम के मुताबिक अगर सेमीफाइनल मैच नहीं हो पाता है, तो ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। साउथ अफ्रीकी टीम ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी। उसने तीन में से दो मैच जीते थे और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। 5 अंकों के साथ उसने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 

लाहौर में एक मैच पहले भी हो चुका रद्द

दूसरी तरफ ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड की टीम दूसरे नंबर पर रही थी। उसने तीन मैच खेलकर दो मुकाबले जीते थे, लेकिन उसे एक मैच में भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर थी। इसी वजह से मैच रद्द होने पर कीवी टीम को नुकसान होगा। एक्यूवेदर बेवसाइट के मुताबिक लाहौर में 5 और 6 मार्च को बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में मैच होने की उम्मीद है। लेकिन लाहौर का मौसम हर दिन बदलता है। लाहौर के मैदान पर ही अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुका है। 

यह भी पढ़ें: 

विराट कोहली ने की रिकी पोंटिंग की बराबरी, ODIs में अभी भी ये खिलाड़ी टॉप पर

वरुण चक्रवर्ती ने किया अद्भुत कारनामा, वनडे में ट्रेविस हेड का पहली बार हुआ ऐसा हाल

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#Champions #Trophy #बन #समफइनल #खल #ह #फइनल #म #पहच #जएग #सउथ #अफरक #India #Hindi