0

तेंदूखेड़ा के पास खाई में गिरी बस, 10 यात्री घायल: 4 जिला अस्पताल रेफर, ड्राइवर फरार; दानेबाबा की पहाड़ी के पास हादसा – Narsinghpur News

नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में मंगलवार शाम 6.30 जबलपुर से गंगई जा रही बस दानेबाबा की पहाड़ी के पास खाई में पलट गई। हादसे में 10 यात्री घायल हुए हैं। घायलों में से चार की स्थिति गंभीर है। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल नरसिंहपुर भेजा गया

.

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, सामने से आ रहे एक कंटेनर ने बस को कट मार दिया। मोड़ पर अचानक कट लगने से चालक घबरा गया। इससे बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। तेंदूखेड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसआई अनिल तिवारी के अनुसार, हादसे के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस चालक की तलाश के साथ-साथ कंटेनर के कट मारने की पुष्टि के लिए भी जांच कर रही है।

चार गंभीर रूप से घायल

  1. मठ्टूलाल नौरिया (60 वर्ष), तेंदूखेड़ा
  2. वैजयंतीबाई खान (48 वर्ष), तेंदूखेड़ा
  3. यशवंत लोधी (35 वर्ष), गंगई
  4. सविता लोधी (24 वर्ष), गंगई

इन 6 लोगों को भी चोट आई

  1. प्रेमवती सिंह (65), टेकापार
  2. शीलाबाई जाटव (36), टेकापार
  3. राकेश लोधी (25), गंगई
  4. मालती विश्वकर्मा (45), तेंदूखेड़ा
  5. सोमपाल केवट (30)
  6. पार्वतीबाई (28) साग

​​​​​​​

#तदखड़ #क #पस #खई #म #गर #बस #यतर #घयल #जल #असपतल #रफर #डरइवर #फरर #दनबब #क #पहड #क #पस #हदस #Narsinghpur #News
#तदखड़ #क #पस #खई #म #गर #बस #यतर #घयल #जल #असपतल #रफर #डरइवर #फरर #दनबब #क #पहड #क #पस #हदस #Narsinghpur #News

Source link