विराट ने लंबी पारी खेली, श्रेयस ने साथ दिया: राहुल-हार्दिक ने जीत पक्की की; 12 PHOTOS में मैच विनिंग पारियां
दुबई1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है। ट्रॉफी की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से सेमीफाइनल में हराया। सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने चेज मास्टर विराट कोहली। उनके अलावा 3 खिलाड़ी और ऐसे रहे, जिन्होंने भारत की जीत तय की।
श्रेयस अय्यर ने कोहली के साथ 91 रन की पार्टनरशिप की। केएल राहुल ने 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और कोहली के साथ 47 रन जोड़े। राहुल ने ही छक्का लगाकर मैच जिताया। आखिर में हार्दिक पंड्या ने तेजी से 28 रन बनाए और जीत पक्की की।
12 फोटोज में देखिए जीत के हीरोज…

सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने चेज मास्टर विराट कोहली, जिन्होंने 84 रन की बेहद अहम पारी खेली।

हार्दिक पंड्या ने 3 सिक्स लगाकर भारत को जीत पक्की की।

विराट की यह वनडे में 74वीं अर्धशतकीय पारी रही।

मैच के बाद कोहली ने कहा- मेरी टाइमिंग, क्रीज पर मेरा संयम और सबसे अच्छी बात यह थी कि मैं हड़बड़ी में नहीं था। मैंने जो सिंगल्स लिए, वही मेरे लिए सबसे संतोषजनक था। अगर आप मैच में गहराई तक जाते हैं, तो आमतौर पर विपक्षी टीम दबाव में आ जाती है।

हार्दिक पंड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5.3 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट लिया। फिर 28 रन भी बनाए।

पंड्या जब बैटिंग के लिए आए तो 24 गेंदों में 28 रन बनाए। इसमें उन्होंने 3 छक्के और एक चौका लगाया।

केएल राहुल ने छक्का मारकर जीत दिलाई। वे 42 रन बनाकर नाबाद लौटे।

केएल राहुल ने कोहली के साथ 47 रन की पार्टनरशिप की थी।

केएल राहुल ने वनडे में अपने 3000 रन भी पूरे किए।

श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों पर 45 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए।

श्रेयस अय्यर ने विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए 91 रन की पार्टनरशिप की।

भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अय्यर का महत्वपूर्ण रोल रहा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 56 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन की पारी खेली थी।
[full content]
Source link
#वरट #न #लब #पर #खल #शरयस #न #सथ #दय #रहलहरदक #न #जत #पकक #क #PHOTOS #म #मच #वनग #परय