0

बर्थडे पार्टी में गया परिवार, चोरों ने तोड़े ताले: 32 इंच की टीवी, सोने-चांदी के गहने और नकदी ले उड़े, फुटेज से तलाश रही पुलिस – Gwalior News

ग्वालियर में एक परिवार के बर्थडे पार्टी में जाने का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पच्ची पाड़ा लोहामंडी में स्थित शिवम शर्मा के घर से चोर कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

.

शिवम शर्मा अपने परिवार के साथ बहन की ससुराल में आयोजित बर्थडे पार्टी में गए थे। इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाया। घर का ताला तोड़कर चांदी की करधनी, पायल, सोने की नथ और 32 इंच की टीवी चुरा ली। इसके अलावा एसबीआई बैंक की पासबुक भी ले गए।

जब परिवार वापस लौटा तो घर का ताला टूटा और सामान बिखरा मिला। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बैग ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

#बरथड #परट #म #गय #परवर #चर #न #तड़ #तल #इच #क #टव #सनचद #क #गहन #और #नकद #ल #उड #फटज #स #तलश #रह #पलस #Gwalior #News
#बरथड #परट #म #गय #परवर #चर #न #तड़ #तल #इच #क #टव #सनचद #क #गहन #और #नकद #ल #उड #फटज #स #तलश #रह #पलस #Gwalior #News

Source link