0

विराट कोहली बने दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग भी कोसों दूर – India TV Hindi

विराट कोहली बने दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग भी कोसों दूर – India TV Hindi

Image Source : GETTY
विराट कोहली

Virat Kohli Record in ICC Knockouts: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चारोखाने चित्त कर दिया। पहले तो भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा रन ही नहीं बनाने दिए। इसके बाद बल्लेबाजों की बारी आई तो 48.1 ओवर में ही रन चेज कर ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया। एक बा​र ​फिर टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली की बड़ी भूमिका रही। इस बीच विराट कोहली जो काम कर दिया है, वो दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है। यहां तक कि​ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग भी कोहली से कोसों पीछे हैं। 

टीम इंडिया के शुरुआती विकेट जल्दी गिरे

ऑस्ट्रेलिया को हराने में विराट कोहली की भूमिका हमेशा से ही अहम रही है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब टीम इंडिया का स्कोर केवल 30 रन था, तब विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिए गए 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल केवल आठ रन बनाकर आउट हो गए। जब तक टीम इंडिया का स्कोर 43 रन पर पहुंचा कप्तान रोहित शर्मा भी 28 रन पर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। 

कोहली ने श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के साथ की साझेदारी

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच एक ठोस साझेदारी हुई। जब तब श्रेयस अय्यर आउट हुए टीम इंडिया 134 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी थी। श्रेयस अय्यर ने 45 रनों की एक अच्छी पारी खेली। विराट कोहली ने इसके बाद अक्षर पटेल के साथ भी साझेदारी की। जब टीम का स्कोर 225 रन हो चुका था और भारत जीत के काफी करीब था, तब विराट कोहली 84 रनों की ठोस पारी खेलकर आउट हुए। 

आईसीसी नॉक आउट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली

विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके लगाए। वे अपना शतक पूरा कर सकते थे, लेकिन वे इससे चूक गए। लेकिन इसके बाद भी जो कीर्तिमान उन्होंने बनाया, वो दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया है। विराट कोहली अब अकेले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईसीसी नॉक आउट में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। आईसीसी नॉक आउट में विराट कोहली ने 1023 रन बना लिए हैं। इस लिस्ट में हजार तो छोड़ दीजिए 900 रन भी किसी बल्लेबाज के नाम नहीं हैं। रोहित शर्मा ने आईसीसी नॉक आउट में 808 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है, वे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 

आईसीसी नॉक आउट में रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर के रन

बात अगर सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग की करें तो रिकी पोंटिंग ने आईसीसी नॉकआउट में 731 रन बनाए हैं और इसके बाद सचिन का नंबर आता है। उन्होंने आईसीसी नॉकआउट में 657 रन बनाए हैं। अब विराट कोहली के पास फाइनल भी है, जो 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। इस मैच में भी देखना होगा कि ​क्या विराट कोहली का बल्ला इसी तरह से आग उगलता है, जिस तरह से अब तक हुआ है। अगले मैच का ना केवल विराट कोहली, बल्कि उनके फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 

रोहित शर्मा ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनियाभर के कप्तानों ने जो नहीं किया, वो करिश्मा कर दिखाया

टीम इंडिया ने PCB के अरमानों पर फेरा पानी, अब पाकिस्तान में नहीं होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#वरट #कहल #बन #दनय #क #पहल #ऐस #बललबज #सचन #तदलकर #और #रक #पटग #भ #कस #दर #India #Hindi