आयकर लक्ष्य का 56% पूरा, जीएसटी का आंकड़ा 11 में से 5 माह 3 हजार करोड़ से ज्यादा
.
जीएसटी और आयकर दोनों ही क्षेत्रों में इस साल के फरवरी तक बढ़त दर्ज की गई है। जीएसटी के माध्यम से प्रदेश को अब तक इस साल में 32 हजार 491 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है। पिछले साल ये आंकड़ा 29 हजार 723 करोड़ रुपए था। प्रदेश को मिलने वाले राजस्व में पिछले साल के 11 महीनों के मुकाबले इस साल के 11 महीनों में 9.3% की वृद्धि हुई है। मध्यप्रदेश में इस वित्तीय वर्ष के 11 महीनों में से 5 महीने राजस्व का आंकड़ा तीन हजार करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है।
जीएसटी कलेक्शन की बात करें तो फरवरी में मध्यप्रदेश से 4090 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है। इसमें से 3238 करोड़ रुपए राजस्व के रूप में प्रदेश के खाते में आए हैं। पिछले साल दिवाली की खरीदी का असर राजस्व पर देखा गया, जिसमें 3244 करोड़ रुपए का राजस्व प्रदेश को मिला।
दिसंबर 2024 में 2766 करोड़ रुपए का टैक्स मिला। हालांकि इसके बाद जनवरी और फरवरी के महीनों में टैक्स 3264 और 3238 करोड़ रुपए प्राप्त हुआ है। प्रदेश को मिलने वाला जीएसटी राजस्व का टारगेट यूं तो 40 हजार करोड़ रुपए के आसपास था।
इंदौर-उज्जैन डिविजन में इस बार 3050 करोड़ रुपए का है लक्ष्य
आयकर का सालाना कलेक्शन फरवरी तक 1700 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले साल 1580 करोड़ रुपए का था। इसमें इंदौर और उज्जैन डिविजन के कुल मिलाकर 15 जिले इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, खंडवा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शाजापुर और आगर मालवा शामिल हैं।
इस सभी का मिलाकर सालभर का आयकर का टारगेट (रिफंड जारी होने के बाद) 3050 करोड़ रुपए है। इसमें से अब तक 56% का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। आयकर के तहत अभी एडवांस्ड टैक्स की आखिरी किस्त भरने की तारीख 15 मार्च है। 31 मार्च के पहले टैक्स राशि और बढ़ने की उम्मीद है।
#टकस #म #इदर #परदश #क #जएसट #कलकशन #स #मल #जयद #रजसव #आयकर #म #भ #क #बढ़त #करड #मल #Indore #News
#टकस #म #इदर #परदश #क #जएसट #कलकशन #स #मल #जयद #रजसव #आयकर #म #भ #क #बढ़त #करड #मल #Indore #News
Source link