0

NZ Vs SA फैंटेसी-11: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को चुन सकते हैं कैप्टन; रासी वन डर डसन  को बना सकते हैं उप कप्तान

NZ Vs SA फैंटेसी-11: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को चुन सकते हैं कैप्टन; रासी वन डर डसन  को बना सकते हैं उप कप्तान

लाहौर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा।

मैच में फैंटेसी-11 के लिए आप न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को कप्तान चुन सकते हैं और रासी वन डर डसन को उप कप्तान चुन सकते हैं।

विकेटकीपर

विकेटकीपर के तौर पर टॉम लैथम और रायन रिकेल्टन को चुन सकते हैं।

  • टॉम लैथम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले 3 मैचों में 93.50 की स्ट्राइक से 187 रन बनाए हैं। इस साल खेले 8 मैचों में 244 बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले 12 मैचों में 66.66 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक शामिल है।
  • रायन रिकेल्टन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले 2 मैच में 130 रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल खेले 4 मैचों में 171 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर रचिन रवींद्र, रासी वन डर डसन और विल यंग को चुन सकते हैं।

  • रचिन रवींद्र चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले 2 मैच में 118 रन बनाए हैं। वहीं इस साल खेले 6 मैचों में 268 रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले 1 मैच में 9 रन बनाए हैं।
  • रासी वान डर डुसैन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले 2 मैच में 93.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 124 रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल खेले 6 मैचों में 70.27 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले 2 मैचों में 109.89 की स्ट्राइक से 200 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
  • विल यंग चैंपियंस ट्रॉफी के खेले 3 मैचों में 83.76 की स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए हैं। वहीं विल यंग ने इस साल खेले 9 मैचों में 263 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

ऑलराउंडरर्स ऑलराउंडर के तौर पर मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल और वयान मुल्डर को चुन सकते हैं।

  • मिचेल सैंटनर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले 3 मैचों में 5.03 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट भी लिए हैं। वहीं इस साल खेले 9 मैचों में 13 विकेट लेने के साथ ही 58 रन भी बनाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक खेले 8 मैचों में 51 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट भी लिए हैं।
  • माइकल ब्रेसवेल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले 3 मैचों में 4.13 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी लिए हैं। वहीं इस साल खेले 7 मैचों में 11 विकेट लेने के साथ ही 59 रन भी बनाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले 1 मैच में 1 विकेट लिए हैं।
  • वयान मुल्डर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले दो मैच में 4.20 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 5 विकेट लिए हैं। इस साल खेले 4 मैचों में 64 रन बनाने के साा ही 7 विकेट भी लिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले एक मैच में 64 रन ही बनाए हैं।

बॉलर्स बॉलर्स के तौर पर मैट हेनरी, कगिसो रबाडा और केशव महाराज को चुन सकते हैं। मैट हेनरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले 3 मैच में 5.07 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 8 विकेट भी लिए हैं। वहीं इस साल खेले 8 मैचों में 4.75 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 22 विकेट लिए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले 5 मैचों में 4.91 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 4 विकेट भी लिए हैं। कगिसो रबाडा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले दो मैच में 5.03 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 4 विकेट भी लिए हैं। केशव महाराज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खेले दो मैच में 4.05 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 3 विकेट भी लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें?

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को कप्तान चुन सकते हैं और रासी वन डर डसन को उप कप्तान चुन सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#फटस11 #नयजलड #क #ऑलरउडर #रचन #रवदर #क #चन #सकत #ह #कपटन #रस #वन #डर #डसन #क #बन #सकत #ह #उप #कपतन