0

राधारमण ग्रुप में ‘विहान स्पोर्ट्स’ का समापन: गली क्रिकेट में ‘परफेक्ट पिच’ और ‘आरजीआई टाइटंस’ ने जीता खिताब, कबड्डी में आयुर्वेद टीम बनी चैंपियन – Bhopal News

भोपाल के राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स, रातीबड़ में आयोजित विहान स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन कबड्डी, गली क्रिकेट और शॉट पुट के रोमांचक मुकाबले खेले गए।

.

गली क्रिकेट में ‘परफेक्ट पिच’ और ‘आरजीआई टाइटंस’ ने खिताब जीता, वहीं कबड्डी में आयुर्वेद टीम चैंपियन बनी।

कबड्डी में आयुर्वेद टीम बनी चैंपियन कबड्डी फाइनल में आयुर्वेद टीम और आर.आई.पी.एस (राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस) टीम के बीच कांटे की टक्कर हुई, जिसमें आयुर्वेद टीम ने 29-24 के स्कोर से जीत दर्ज की। विजेता टीम में सिद्धेश (कप्तान), रचित, शुभम सोलंकी, मनोज बिरला, अमन, पंकज लोधी और अनिमेश शामिल थे।

गली क्रिकेट में ‘परफेक्ट पिच’ और ‘आरजीआई टाइटंस’ का जलवा गली क्रिकेट प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में ‘परफेक्ट पिच’ टीम ने 77 रन बनाकर खिताबी जीत हासिल की। टीम की कप्तान शिवी दीक्षित को ‘वुमन ऑफ़ द मैच’ चुना गया। उपविजेता टीम ‘गली चैंपियंस’ रही, जिसकी कप्तान समिया पठान थीं।

वहीं बालक वर्ग में आठ टीमों के बीच हुए मुकाबले में ‘आरजीआई (RGI) टाइटंस’ टीम ने 90 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम के कप्तान सार्थक बाला थे, जबकि ‘बीएएमएस( बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस) 23-24 बैच’ टीम 35 रनों के साथ उपविजेता रही। शिवम कुमार को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का पुरस्कार मिला।

शॉट पुट में शाहिद और आकांक्षा बने विजेता शॉट पुट पुरुष वर्ग में RITS (राधारमण इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी एंड साइंस) के शाहिद खान ने जीत हासिल की, जबकि राधारमण आयुर्वेद कॉलेज के रविन्द्र पटेल उपविजेता रहे। महिला वर्ग में राधारमण आयुर्वेद कॉलेज की आकांक्षा जायसवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं तनुश्री चौधरी रनर-अप रहीं।

राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना ने कहा, “‘विहान स्पोर्ट्स प्रतियोगिता’ छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। खेलों से टीम वर्क, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित होती है, जो जीवन में सफलता दिलाने में सहायक होती है। मैं सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि वे अपने खेल कौशल को और निखारते रहेंगे।” प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

#रधरमण #गरप #म #वहन #सपरटस #क #समपन #गल #करकट #म #परफकट #पच #और #आरजआई #टइटस #न #जत #खतबकबडड #म #आयरवद #टम #बन #चपयन #Bhopal #News
#रधरमण #गरप #म #वहन #सपरटस #क #समपन #गल #करकट #म #परफकट #पच #और #आरजआई #टइटस #न #जत #खतबकबडड #म #आयरवद #टम #बन #चपयन #Bhopal #News

Source link