0

सहकारी कर्मचारियों की हड़ताल से सेवाएं ठप: देवास में 127 संस्थाओं के कर्मचारी धरने पर बैठे, राशन वितरण प्रभावित – Dewas News

मध्य प्रदेश के देवास में सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ ने 5 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। लंबित मांगों को लेकर शुरू हुई इस हड़ताल के पहले दिन जिले की सभी सहकारी समितियां और राशन वितरण केंद्र बंद रहे।

.

महासंघ जिलाध्यक्ष ठाकुर जवालसिंह सेंधव के अनुसार, प्रदेश आह्वान पर आयोजित हड़ताल का पहला दिन सफल रहा। जिले की 127 संस्थाओं के कर्मचारियों ने काम बंद, कलम बंद व ताला बंद की मुहिम चलाई।

जिला सहकारी बैंक शाखा के सामने धरने पर बैठे देवास नगर के मंडी प्रांगण में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरसिंह गौड़ के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन हुआ। सोनकच्छ शाखा के कर्मचारी जिला सहकारी बैंक शाखा के सामने धरने पर बैठे। इस दौरान कर्मचारी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला, जिला सचिव बहादुर सिंह भाटी और जिला कमेटी सदस्य धर्मेंद्र सिंह चौबारा मौजूद रहे।

जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, हड़ताल जारी रहेगी बागली शाखा में राजेश सिंह राजपूत और जीवन गोस्वामी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। हाटपीपल्या, डबलचौकी, बरोठा, भौंरासा, विजयगंज मंडी, पीपलरावां और देवगढ़ सहित अन्य स्थानों पर भी कर्मचारी बड़ी संख्या में धरने में शामिल हुए। कर्मचारी संगठन ने घोषणा की है कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, हड़ताल जारी रहेगी।

#सहकर #करमचरय #क #हडतल #स #सवए #ठप #दवस #म #ससथओ #क #करमचर #धरन #पर #बठ #रशन #वतरण #परभवत #Dewas #News
#सहकर #करमचरय #क #हडतल #स #सवए #ठप #दवस #म #ससथओ #क #करमचर #धरन #पर #बठ #रशन #वतरण #परभवत #Dewas #News

Source link