0

शाजापुर में अवैध हूटर और लाइट के खिलाफ कार्रवाई: 27 वाहन चालकों से वसूला 38 हजार का जुर्माना, 7 हूटर जब्त – shajapur (MP) News

शाजापुर में यातायात पुलिस ने अवैध हूटर और वीआईपी फ्लैश लाइट लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 27 वाहन चालकों से 38 हजार 500 रुपए का समन शुल्क वसूला है।

.

यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई। कई निजी वाहन चालक अपने वाहनों पर अवैध रूप से हूटर और वीआईपी फ्लैश लाइट लगा रहे थे। इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस मामले में कई शिकायतें भी मिली थीं।

ट्रैफिक टीआई सौरभ शुक्ला के नेतृत्व में टीम ने बुधवार से विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 7 वाहनों से अवैध हूटर जब्त किए गए। ट्रैफिक थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

#शजपर #म #अवध #हटर #और #लइट #क #खलफ #कररवई #वहन #चलक #स #वसल #हजर #क #जरमन #हटर #जबत #shajapur #News
#शजपर #म #अवध #हटर #और #लइट #क #खलफ #कररवई #वहन #चलक #स #वसल #हजर #क #जरमन #हटर #जबत #shajapur #News

Source link