नेशनल गेम्स तक पहुंचा मुरादाबाद का बॉक्सिंग हीरो, अब युवाओं को बना रहा चैंपियन
Last Updated:
रवि कुमार, मुरादाबाद के बॉक्सर, 16 साल से बॉक्सिंग में सक्रिय हैं और 24 से अधिक मेडल जीत चुके हैं. वे युवाओं को बॉक्सिंग टिप्स देकर प्रेरित कर रहे हैं और शहर का नाम रोशन करना चाहते हैं.
बॉक्सर रवि कुमार ने रोशन किया शहर का नाम.
हाइलाइट्स
- रवि कुमार ने 24 से अधिक मेडल जीते हैं.
- रवि कुमार युवाओं को बॉक्सिंग टिप्स देकर प्रेरित कर रहे हैं.
- रवि का सपना है कि वह शहर का नाम ऊंचाइयों तक ले जाएं.
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: जिसे दुनिया पीतल नगरी के नाम से जानती है, अब यहां के युवा भी अलग-अलग क्षेत्रों में शहर का नाम रोशन कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं रवि कुमार, जो पिछले 16 साल से बॉक्सिंग में धमाल मचा रहे हैं और अब दूसरों को टिप्स देकर उन्हें इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
रवि कुमार ने बताया, “मैं बॉक्सिंग खेलता हूं और हाल ही में नेशनल गेम्स में हिस्सा लिया था. इससे पहले मैं सीनियर नेशनल भी खेल चुका हूं.” उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ी होने के नाते अब युवा मुझसे सीखते हैं और मैं उन्हें बॉक्सिंग के टिप्स देता हूं ताकि वे भी आगे बढ़ सकें.
रवि ने बताया कि वह सब-जूनियर और जूनियर लेवल पर भी खेल चुके हैं. वे अब तक 10-12 बार स्टेट चैंपियन रह चुके हैं और कई नेशनल व स्टेट प्रतियोगिताओं में भाग लेकर 24 से अधिक मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह आगे भी इसी फील्ड में रहकर शहर का नाम रोशन करना चाहते हैं.
युवाओं को कर रहे प्रेरित, बॉक्सिंग की दे रहे ट्रेनिंग
रवि कुमार न सिर्फ खुद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं, बल्कि जो युवा बॉक्सिंग में करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें भी प्रेरित करते हैं. उन्होंने कहा, “मैं नए खिलाड़ियों को टिप्स देता हूं और बताता हूं कि किस तरह इस फील्ड में करियर बनाया जा सकता है. स्पोर्ट्स कोटे में अच्छी नौकरियां भी मिलती हैं, इसलिए जो भी मेहनत करेगा, वह आगे जरूर बढ़ेगा.”
रवि का कहना है कि बॉक्सिंग न सिर्फ खेल बल्कि अनुशासन और मेहनत की सीख भी देती है. उनका सपना है कि वह भविष्य में देश और अपने शहर का नाम और ऊंचाइयों तक ले जाएं.
Moradabad,Uttar Pradesh
March 05, 2025, 18:30 IST
नेशनल गेम्स तक पहुंचा मुरादाबाद का बॉक्सिंग हीरो, अब युवाओं को बना रहा चैंपियन
[full content]
Source link
#नशनल #गमस #तक #पहच #मरदबद #क #बकसग #हर #अब #यवओ #क #बन #रह #चपयन