Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी खिताबी भिड़ंत, ये रही तारीख और वेन्यू – India TV Hindi
रोहित शर्मा और मिचेल सेंटनर
Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की दूसरी फाइनलिस्ट टीम भी मिल गई है। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही फाइनल में एंट्री कर ली। भारतीय टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के बाद अब साउथ अफ्रीका का भी सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो गया है। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वो चैंपियंस ट्रॉफी की नई विजेता कही जाएगी।
चैंपियंस ट्रॉफी में 6 टीमों का सफर समाप्त
आठ टीमों के बीच इस साल की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है। इसमें चार टीमें पहले ही राउंड से बाहर हो गई थीं। सेमीफाइनल में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें पहुंची थीं। भारत का मुकाबला पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हुआ, जहां टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत दर्ज फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की। इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर उसके सफर को भी समाप्त कर दिया। अब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी।
9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। आईसीसी ने पहले ही तय कर दिया था कि अगर भारतीय टीम फाइनल में जाएगी तो खिताबी मुकाबला दुबई में होगा और अगर टीम इंडिया फाइनल में जाने से नाकाम हो जाती है तो फिर ये लाहौर में होगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल का वेन्यू भी तय कर ही दिया था। अब फाइनल मुकाबला रविववार को दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले यानी दो बजे टॉस के लिए भारत और न्यूजीलैंड के कप्तान मैदान में आएंगे।
साल 2000 में भी खेला गया था भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबला
टीम इंडिया जहां एक ओर लगातार तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने के लिए उतरेगी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम अब तक एक बार ये खिताब अपने नाम कर चुकी है। साल 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर ही चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीता था। इसके बाद से टीम के खाते में इस आईसीसी खिताब का अकाल है। अब देखना होगा कि नौ मार्च को जब ये दोनों टीमें फिर से आमने सामने होंगी तो कौन सी टीम बाजी मारने में कायमाब होती है।
यह भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही टीम इंडिया पर होगी करोड़ों की बारिश, हारने वाली टीम भी मालामाल
NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने खोल दिए साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के धागे, लाहौर की हाईवे पिच पर ऑस्ट्रेलिया का बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#Champions #Trophy #Final #भरत #और #नयजलड #क #बच #हग #खतब #भडत #य #रह #तरख #और #वनय #India #Hindi