न्यूजीलैंड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में: साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराया, दुबई में 9 मार्च को भारत से मुकाबला
लाहौर52 मिनट पहलेलेखक: बिक्रम प्रताप सिंह
- कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 50 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह भी बना ली। टीम ने इससे पहले 2000 और 2009 में फाइनल खेला था। टीम अब दूसरी बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बुधवार को न्यूजीलैंड ने बैटिंग चुनी। टीम ने 6 विकेट खोकर 362 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका 9 विकेट खोकर 312 रन ही बना सका। डेविड मिलर ने शतक लगाया।
5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…
1. प्लेयर ऑफ द मैच
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड टीम से ओपनर रचिन रवींद्र ने शतक लगाया। उन्होंने 108 रन की पारी खेली और केन विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 164 रन की पार्टनरशिप भी की। फिर गेंदबाजी में महज 20 रन देकर ऐडन मार्करम का बड़ा विकेट लिया।

2. जीत के हीरो
- डेरिल मिचेल: डेथ ओवर्स में मिचेल ने 37 गेंद पर 49 रन की पारी खेली। उन्होंने टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया।
- ग्लेन फिलिप्स: फिलिप्स ने महज 27 गेंद पर 49 रन बनाए और टीम को 360 के पार पहुंचा दिया। उन्होंने फिर गेंदबाजी में 27 रन देकर 2 विकेट भी लिए।
- मिचेल सैंटनर: न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर ने 3 बड़े विकेट लिए। उन्होंने टेम्बा बावुमा, रासी वान डर डसन और हेनरिक क्लासन को पवेलियन भेजा। इन्हीं विकेट ने मैच पलटा।
- केन विलियमसन: पहले पावरप्ले में विकेट गिरने के बाद विलियमसन ने सेंचुरी लगाई। उन्होंने रचिन के साथ पार्टनरशिप कर टीम को 250 के पार पहुंचाया।

3. फाइटर ऑफ द मैच
साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर अकेले ही फाइट करते हुए नजर आए। उन्होंने 67 गेंद पर 100 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे एंड पर किसी का साथ नहीं मिला। टीम से रासी वान डर डसन और टेम्बा बावुमा ने भी फिफ्टी लगाई, लेकिन कोई भी आखिर तक टिक नहीं सका।

4. टर्निंग पॉइंट
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, लेकिन पावरप्ले में ही टीम ने पहला विकेट गंवा दिया। रचिन रवींद्र ने यहां केन विलियमसन के साथ पारी संभाली और टीम को 200 के पार पहुंचाया। रचिन 108 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद विलियमसन ने 102 रन बनाए।

दूसरी पारी में फिर साउथ अफ्रीका ने 125 रन तक 1 ही विकेट गंवाया था। यहां कप्तान टेम्बा बावुमा फिफ्टी लगाकर आउट हो गए। उनके बाद रासी वान डर डसन भी 69 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों को मिचेल सैंटनर ने पवेलियन भेजा। साउथ अफ्रीका की बैटिंग में यह बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

5. मैच रिपोर्ट
न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल लाहौर में साउथ अफ्रीका से हुआ। टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के शतक के दम पर टीम ने 6 विकेट खोकर 362 रन बना दिए। आखिर में ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने 49-49 रन की पारियां खेलीं।
बड़े टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका ने संभलकर शुरुआत की। कप्तान टेम्बा बावुमा और रासी वान डर डसन ने फिफ्टी लगाई। दोनों के आउट होते ही टीम बिखर गई। डेविड मिलर ने एक एंड संभाला, लेकिन उन्हें दूसरे एंड से साथ नहीं मिला। पढ़ें मैच अपडेट्स…

[full content]
Source link
#नयजलड #तसर #बर #चपयस #टरफ #क #फइनल #म #सउथ #अफरक #क #रन #स #हरय #दबई #म #मरच #क #भरत #स #मकबल