शेन वॉटसन की टीम आगे फेल हुए सचिन के धुरंधर, ऑस्ट्रेलिया ने दी 95 रनों से मात – India TV Hindi
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का 9वां मैच इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच वडोदरा के BCA स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में इंडिया मास्टर्स को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही सचिन की टीम का लगातार तीन मैच से चले आ रहे जीत का सिलसिला टूट गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए। जवाब में इंडिया मास्टर्स की टीम 20 ओवर में 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
बेन डंक और शेन वॉटसन ने लगाया शतक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की शुरुआत इस मैच में शानदार रही। शॉन मार्श और शेन वॉटसन की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 43 रन की साझेदारी हुई। हालांकि मार्श अच्छी शुरुआत मिलने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 15 गेंदों में 22 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद शेन वॉटसन का साथ देने के लिए बेन डंक आए। दोनों ने मिलकर इंडिया मास्टर्स के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। पूरी पारी के दौरान इंडिया मास्टर्स के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हुए हर नजर आए। शेन वॉटसन 52 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 110 रन बनाकर नाबाद लौटे तो वहीं बेन डंक ने 53 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्के की मदद से 132 रनों की पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाजों ने 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
सचिन का अर्धशतक, बाकी सब रहे फ्लॉप
270 रनों के टारगेट को हासिल करने उतरी इंडिया मास्टर्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। हालांकि कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 33 गेंदों में 64 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन उनके आउट होने के बाद इंडिया मास्टर्स का बैटिंग ऑर्डर ताश की पत्तों की तरह बिखर गया। सचिन के अलावा नमन ओझा (19), इरफ़ान पठान (11) युसूफ पठान (15) पवन नेगी (14) और राहुल शर्मा (18) ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। अन्य बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। इस तरह से पूरी टीम 20 ओवर में 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
यह भी पढ़ें
Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी खिताबी भिड़ंत, ये रही तारीख और वेन्यू
डेविड मिलर ने ध्वस्त किया चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा कीर्तिमान, एक ही झटके में दो बल्लेबाजों को पटका
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#शन #वटसन #क #टम #आग #फल #हए #सचन #क #धरधर #ऑसटरलय #न #द #रन #स #मत #India #Hindi