देवास पुलिस ने सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विक्रम सभा भवन के पीछे भवानी सागर की गली से पांच लोगों को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया है।
.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी नाहर दरवाजा मंजु यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की।
पकड़े गए आरोपियों में इकबाल खान (45), नन्नू सोलंकी (32), अमर गुप्ता (32), कृष्णकांत वर्मा (30) और रामविलास सवाले (35) शामिल हैं। आरोपियों से सट्टा पर्चियां, 22,450 रुपए नकद और तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
पब्लिक गेंबलिंग एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना नाहर दरवाजा में पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट की धारा 4(क) के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मंजु यादव के अलावा सउनि डी.पी. माछीवाल, धर्मराज सिंह चौहान, एजाज कुरैशी, विशाल, दीपक ओझा, धर्मेंद्र भिलाला और सुनील राव की टीम शामिल थी।
#दवस #म #सटटबज #क #भडफड #पच #आरप #गरफतर #हजर #रपए #और #तन #मबइल #जबत #Dewas #News
#दवस #म #सटटबज #क #भडफड #पच #आरप #गरफतर #हजर #रपए #और #तन #मबइल #जबत #Dewas #News
Source link