सिवनी में पुलिस ने मवेशी तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग मवेशियों को कंटेनर में भरकर नागपुर के कत्लखाने ले जा रहे हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छिंदवाड़ा ब्रिज पर नाकाबंदी की।
.
जब्त किए गए कंटेनर (नंबर RJ06GA9175) की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। इसमें से 42 मवेशियों को मुक्त कराया गया, जिनकी कीमत करीब 4.20 लाख रुपये आंकी गई है। सभी मवेशियों को सुरक्षित गौशाला में भेजा गया है, जहां उनकी उचित देखभाल की जा रही है। इस कार्रवाई में निरीक्षक सतीश तिवारी के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतोष बैन समेत 11 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
#सवन #म #मवशय #स #भर #कटनर #पकड #पलल #न #लख #क #मल #जबत #तसकर #फरर #Seoni #News
#सवन #म #मवशय #स #भर #कटनर #पकड #पलल #न #लख #क #मल #जबत #तसकर #फरर #Seoni #News
Source link