मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग ने 64 पुलिस अधिकारियों का बुधवार रात तबादला सूची जारी किया है। इस फेरबदल में मऊगंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे को ग्वालियर भेजा गया है। उनकी जगह छतरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह को नियुक्त किया गया है
.
विक्रम सिंह को अनुभवी और तेज तर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता है। इस तबादले में एक रोचक तथ्य यह है कि विक्रम सिंह की पत्नी आरती सिंह को भी नई जिम्मेदारी मिली है। पन्ना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत आरती सिंह को अब रीवा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
अनुराग पांडे हाल ही में सुर्खियों में रहे थे। मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के उनके समक्ष दंडवत होने का वीडियो कैमरे में कैद हुआ था। इस घटना ने पुलिस विभाग और प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी थी। मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल से जारी इस तबादला सूची में कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
विक्रम सिंह
#वधयक #क #दडवत #परणम #वल #अधकर #क #टरसफर #मऊगज #स #गवलयर #भज #गए #अनरग #पड #वकरम #सह #नए #अतरकत #पलस #अधकषक #Mauganj #News
#वधयक #क #दडवत #परणम #वल #अधकर #क #टरसफर #मऊगज #स #गवलयर #भज #गए #अनरग #पड #वकरम #सह #नए #अतरकत #पलस #अधकषक #Mauganj #News
Source link