0

दो दिनों में 5 डिग्री गिरा दिन का तापमान: रात का पारा भी 10 डिग्री पर; इंदौर में मार्च के पहले हफ्ते में फिर चुभने लगी ठण्ड – Indore News

इंदौर में मार्च के पहले हफ्ते में ठण्ड ने फिर दस्तक दी है। पिछले 48 घंटों में दिन के तापमान में 5 डिग्री और रात के तापमान में 6 डिग्री की गिरावट आई है। इन दिनों सुबह और रात को ज्यादा ठण्ड महसूस हो रही है। बुधवार को दिन में बीच-बीच में ठण्ड का अहसास थ

.

इंदौर में दो दिनों से सुबह तक रहता है ठण्ड का असर।

मंगलवार को दिन में तेज हवाओं के कारण मौसम ठण्डा था। ऐसी ही स्थिति बुधवार सुबह से थी। दिन में भी 19 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं से फिर कंपकपी शुरू हो गई। इस वजह से लोगों को फिर से ऊनी वस्त्रों की जरूरत महसूस हुई। इसके पूर्व शिवरात्रि तक ठण्ड का कोई खास असर नहीं था।

बुधवार को दिन का तापमान 2 डिग्री लुढ़ककर 28.4 (-4) डिग्री सेल्सियस पर आ गया। रात का तापमान भी 3 डिग्री लुढ़ककर 10.8 (-3) डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इस तरह अभी दिन का तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम है। इसी तरह रात का तापमान भी सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है। इसके पूर्व मंगलवार को भी दिन और रात के तापमान में गिरावट थी।

पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठण्ड

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम बदला है। पहाड़ों में बर्फबारी हुई है और सर्द हवाएं चल रही हैं। इस कारण तापमान में गिरावट आई है। इंदौर में एक-दो दिन में तापमान में इजाफा होने के आसार हैं। पश्चिम हिमालय क्षेत्र में 9 मार्च से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो सकता है। ऐसे में प्रदेश में दो दिनों बाद इसका असर देखने को मिल सकता है।

एक हफ्ते का तापमान

दिन दिन का तापमान रात का तापमान
27 फरवरी 33.9 (+2) 20.2 (+6)
28 फरवरी 35 (+3) 18 (+4)
1 मार्च 32.2 (0) 17.6 (+3)
2 मार्च 30.7 (-2) 15.8 (+1)
3 मार्च 33.1 (+1) 16.8 (+2)
4 मार्च 30.5 (-2) 13.2 (-2)
5 मार्च 28.4 (-4) 10.8 (-4)

#द #दन #म #डगर #गर #दन #क #तपमन #रत #क #पर #भ #डगर #पर #इदर #म #मरच #क #पहल #हफत #म #फर #चभन #लग #ठणड #Indore #News
#द #दन #म #डगर #गर #दन #क #तपमन #रत #क #पर #भ #डगर #पर #इदर #म #मरच #क #पहल #हफत #म #फर #चभन #लग #ठणड #Indore #News

Source link