मंडला में मौसम ने अचानक करवट ली है। आज सुबह न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से ज्यादा गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। ठंडी हवाओं के चलते मौसम और भी सर्द हो गया है। पिछले एक सप्ताह से मंडला का न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री के बीच बना हुआ था। इससे लोगों
.
अलाव के सहारे लोग ठंडक को दूर भगाते हुए।
सुबह और रात के समय गलन भरी ठंड का एहसास हो रहा है। सड़कों, चौपालों और बाजारों में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। लोगों ने गर्म कपड़े और रजाइयां निकाल ली हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन तक ठंड का यह दौर जारी रहेगा। 9 मार्च से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने की संभावना है। इससे मौसम में फिर से बदलाव हो सकता है।

सड़क पर अलाव जलाकर हाथों की सेंकाई करते हुए।
पिछले पांच दिनों का तापमान रिकॉर्ड बताता है कि 1 मार्च को न्यूनतम 13.7 और अधिकतम 34.2 डिग्री था। 2 मार्च को न्यूनतम 14.6 और अधिकतम 35.8 डिग्री रहा। 3 मार्च को न्यूनतम 13.7 और अधिकतम 34 डिग्री, 4 मार्च को न्यूनतम 13.9 और अधिकतम 34 डिग्री तथा 5 मार्च को न्यूनतम 13.8 और अधिकतम 29 डिग्री दर्ज किया गया।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmandla%2Fnews%2Ftemperatures-dropped-by-5-degrees-in-mandla-in-one-day-134593146.html
#मडल #म #एक #दन #म #डगर #गर #पर #नयनतम #तपमन #पर #पहच #अगल #द #दन #जर #रहग #कडक #क #ठड #Mandla #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/mandla/news/temperatures-dropped-by-5-degrees-in-mandla-in-one-day-134593146.html