0

मंत्री पटेल के ‘भीख’ वाले बयान पर विवाद: आगर मालवा में कांग्रेस ने पुतला दहन किया; इस्तीफे की मांग – Agar Malwa News

आगर मालवा में गुरुवार दोपहर पंचायत और ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल के ‘भीख’ वाले बयान के खिलाफ कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और मंत्री पटेल का पुतला भी जलाया। प्रदेश प्रवक्ता गुड्डू लाला ने कहा-

.

मंत्री जनता से मांफी मांगे

ब्लॉक अध्यक्ष अमित अजमेरा ने मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय प्रहलाद पटेल खुद घर-घर जाकर वोट मांगते हैं। अजमेरा ने मांग की, कि मंत्री को पद से इस्तीफा देकर जनता से माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेसियों ने मंत्री पटेल के बयान पर जताया विरोध।

प्रदर्शन में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकरण गुर्जर, एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रईस शेख और नगर पालिका उपाध्यक्ष रऊफ मुल्तानी सहित कई कांग्रेस नेता शामिल हुए।

#मतर #पटल #क #भख #वल #बयन #पर #ववद #आगर #मलव #म #कगरस #न #पतल #दहन #कय #इसतफ #क #मग #Agar #Malwa #News
#मतर #पटल #क #भख #वल #बयन #पर #ववद #आगर #मलव #म #कगरस #न #पतल #दहन #कय #इसतफ #क #मग #Agar #Malwa #News

Source link