0

MP के राजगढ़ से सालाना 12 लाख रुपये पर ले जाते थे किशोर, शादियों में चोरी करना था टारगेट

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मध्य प्रदेश के राजगढ़ से चलने वाले एक गिरोह को पकड़ा, जो शादियों में चोरी करता था। गिरोह 9 से 15 साल के किशोरों को शामिल करता था और उनके परिवार को सालाना 10 से 12 लाख रुपये का लालच देता था।

By Prashant Pandey

Publish Date: Thu, 06 Mar 2025 03:11:34 PM (IST)

Updated Date: Thu, 06 Mar 2025 03:25:49 PM (IST)

शादी में चोरी करने वालों से लाखों रुपये कैश बरामद किया गया। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. इस गिरोह के सदस्यों ने कई शादियों में चोरी की थी।
  2. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया।
  3. ये शगुन, गहने और नकदी से भरे हुए बैग चुराते थे।

राजगढ़, नई दिल्ली। दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो 9 से 15 साल के किशोरों से शादियो में चोरियां करवाता था। गिरोह मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के बोला थाना इलाके के गुलखेड़ी गांव से चलाया जा रहा था। इसमें किशोरों को शामिल करने के बादल उनके परिवार को सालाना 10 से 12 लाख रुपये का लालच दिया जाता था।

क्राइम ब्रांच की एक टीम ने तीन आरोपितों की गिरफ्तारी और एक नाबालिग को पकड़ने के साथ ‘बैंड बाजा बारात’ गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ये लोग शादी समारोहों से शगुन, गहने और नकदी से भरे हुए बैग चुराते थे।

चांदी के गहने भी बरामद किए

naidunia_image

क्राइम ब्रांच ने इसके साथ शादी समारोहों में हुई चोरी के तीन केस को सुलझाने का दावा भी किया है। इनके कब्जे से चोरी की गई 2,14,00 रुपए कैश, एक मोबाइल फोन, एक जोड़ी पायजेब, 4 जोड़ी चुटकी और एक कमरबंद बरामद किए गए हैं। इनके पास से बरामद सभी गहनें चांदी के बताए जा रहे हैं।

क्राइम ब्रांच के मुताबिक गिरोह, मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से आता था और दिल्ली सहित उत्तर भारत में भव्य शादी समारोह में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। दिल्ली में शादियों में हुई चोरी की तीन घटनाओं में ये गिरोह शामिल था।

naidunia_image

इधर… पांच रुपये के लिए एक व्यक्ति को ब्लेड मार दी

नवदुनिया न्यूज, ब्यावरा। समपीस्थ गांव गिंदौरहाट में दो लोगों में बीड़ी खरीदने के लिए रुपये मांगने की बात पर विवाद हो गया। विवाद में महज पांच रुपये के लिए एक व्यक्ति को ब्लेड मार दी गई, जिससे वह चोटिल हो गया। पुलिस ने बताया कि बाबूलाल पिता श्यामलाल वर्मा (45) निवासी गिंदौरहाट ने आरोप लगाया कि मेरे साथ राजू पिता रामसिंह वर्मा निवासी गिंदौरहाट ने मारपीट की। गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। उसने बताया कि पांच रुपये की बीड़ी खरीद लेने की बात पर उसने मारपीट की।

गेहूं देने से मना करने पर बहू ने सास को पीटा

ब्यावरा गेहूं देने से मना करने पर समीपस्थ गांव तलावली में बहू ने सास के साथ मारपीट की। सास ने ब्यावरा सिटी थाना पहुंचकर बहू के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर आरोपित बहू के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया है।

तलावली निवासी कंचन बाई पति स्व. अमृतलाल वर्मा ने आरोप लगाया कि कल्ली बाई पति शिव वर्मा ने मारपीट की। मैं मजदूरी पर गई थी, तभी बहू आई और बोली कि उसे मजदूरी में आने वाले गेहूं मुझे दे देना। मैंने मना किया तो विवाद करने लगी और मारपीट पर उतारू हो गई।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Frajgarh-delhi-crime-branch-busts-gang-of-thieves-from-madhya-prades-rajgarh-8382253
#क #रजगढ #स #सलन #लख #रपय #पर #ल #जत #थ #कशर #शदय #म #चर #करन #थ #टरगट
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/rajgarh-delhi-crime-branch-busts-gang-of-thieves-from-madhya-prades-rajgarh-8382253