छतरपुर के कोतवाली प्रभारी अरविंद कुजूर ने अपने पेप्टेक टाउन स्थित आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार शाम की है।
.
शहर की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधियों में भय पैदा करने वाले कुजूर की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग और शहरवासी स्तब्ध हैं। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
पुलिस बल और विधायक मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ सदर विधायक ललिता यादव भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
खबर लगातार अपडेट की जा रही है…
#छतरपर #टआई #न #खद #क #गल #मर #मत #अपन #पपटक #टउन #सथत #आवस #म #क #आतमहतय #पलस #बल #और #वधयक #मक #पर #पहच #Chhatarpur #News
#छतरपर #टआई #न #खद #क #गल #मर #मत #अपन #पपटक #टउन #सथत #आवस #म #क #आतमहतय #पलस #बल #और #वधयक #मक #पर #पहच #Chhatarpur #News
Source link