खंडवा-खरगोन नेशनल हाईवे के फोरलेन निर्माण में सुर्वा गांव के लोगों ने बायपास की मांग की है। कसरावद विधायक सचिन यादव ने गुरुवार शाम कलेक्टर भव्या मित्तल से मुलाकात की। विधायक ने बताया कि नेशनल हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी हो चुकी है। पू
.
प्रभावित परिवारों के पास वैकल्पिक आवास की व्यवस्था नहीं है। इस कारण ग्रामीण महिलाएं और बच्चे भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व सर्वे के अनुसार बायपास बनने से उन्हें नुकसान से बचाया जा सकता है।
10 गांवों में बायपास की मंजूरी मिली खंडवा-खरगोन नेशनल हाईवे से कुल 12 गांव प्रभावित हो रहे हैं। इनमें से 10 गांवों में बायपास की मंजूरी मिल चुकी है। केवल सुर्वा और बिल्ली गांव को छोड़ दिया गया है। इन दोनों गांवों के करीब 200 परिवार और दुकानदार प्रभावित होंगे।
कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों से चर्चा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

#खडवखरगन #हईव #सरव #गव #म #बयपस #क #मग #परवर #परभवत #हग #गव #म #बयपस #मजर #क #नह #जड #Khargone #News
#खडवखरगन #हईव #सरव #गव #म #बयपस #क #मग #परवर #परभवत #हग #गव #म #बयपस #मजर #क #नह #जड #Khargone #News
Source link