.
कल की बड़ी खबर ब्रिटेन दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर से जुड़ी रही। खालिस्तानी समर्थकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया, नारे लगाए। दूसरी खबर क्रिकेटर मोहम्मद शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर है, जिस पर मौलाना भड़क गए। हम आपको यह भी बताएंगे कि राजस्थान के पूर्व CM गहलोत ने मणिशंकर को सिरफिरा क्यों कहा।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे। वे आज सूरत में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- यासीन मलिक के खिलाफ केस जम्मू से दिल्ली ट्रांसफर करने की CBI याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के एनर्जी ड्रिंक पर मौलाना भड़के, बोले-वो मुजरिम
UP के बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की आलोचना की। मौलाना ने कहा- शमी ने रमजान में रोजा नहीं रखा, जो गुनाह है। शरीयत की नजर में वह मुजरिम हैं। इनको हरगिज ऐसा नहीं करना चाहिए था। दरअसल, 4 मार्च को शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान ग्राउंड पर एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए थे।
भाजपा नेता बोले- मुल्ला को बोलने का अधिकार नहीं: भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा, ‘यह इंसान और अल्लाह के बीच का मामला है और मुल्ला को बीच में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। वह (मोहम्मद शमी) अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाने गए हैं और हमारा धर्म ऐसा करने की इजाजत देता है।
कांग्रेस नेता बोले- देश के लिए काम कर रहे शमी: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, जो खिलाड़ी मैदान में कड़ी मेहनत कर रहा है, दौड़ लगा रहा है, वो देश के लिए काम कर रहा है। हम चाहे किसी भी धर्म या मजहब के हों, हम अपने समाज के लिए, राष्ट्र के लिए काम करते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में जयशंकर की कार घेरी, विदेश मंत्री के सामने तिरंगा फाड़ा

विदेश मंत्री एस जयशंकर की गाड़ी को लंदन में खालिस्तानी समर्थकों ने घेर लिया। एक शख्स तिरंगा लेकर उनकी कार के आगे खड़ा हो गया। उसने तिरंगे को फाड़ने जैसी शर्मनाक हरकत भी की। जयशंकर इस वक्त ब्रिटेन दौरे पर हैं। उन्होंने चैथम हाउस थिंक टैंक के एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
भारत बोला- लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग हुआ
भारत ने जयशंकर की सुरक्षा में चूक की निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा-

हमने विदेश मंत्री की यूके यात्रा के दौरान सुरक्षा उल्लंघन की फुटेज देखी है। हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की भड़काऊ गतिविधियों की निंदा करते हैं।
भारत ने इन अलगाववादियों के लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग की भी निंदा की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम अपेक्षा करते हैं कि यूके सरकार ऐसे मामलों में अपने कूटनीतिक दायित्वों का पालन करेगी।
ब्रिटेन बोला- ऐसी हरकत स्वीकार नहीं: यूके शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार का समर्थन करता है, लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रमों को डराने, धमकाने या बाधित करने का कोई भी प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. गहलोत ने मणिशंकर अय्यर को सिरफिरा बताया: बोले- राजीव गांधी पर उनके बयान फ्रस्ट्रेशन की पराकाष्ठा

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के ‘राजीव गांधी के कैंब्रिज और इंपीरियल कॉलेज से फेल होने’ वाले बयान पर सियासी वार पलटवार शुरू हो गया है। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मणिशंकर के बयानों को फ्रस्ट्रेशन की पराकाष्ठा बताते हुए उन्हें सिरफिरा करार दिया है।
गहलोत बोले- सिरफिरा ही ऐसी बातें बोल सकता है: जयपुर में सरकारी बंगले पर मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा- यह जो राजीव गांधी को लेकर बोले हैं, कौन किस कॉलेज में पास होता है या फेल होता है, उससे मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनने न बनने का क्या संबंध है? कोई सिरफिरा आदमी ही राजीव गांधी को लेकर ऐसी बात बोल सकता है।
जानिए मणिशंकर ने क्या कहा था: मैं राजीव के साथ कैंब्रिज में पढ़ा था। वहां फेल होना बहुत मुश्किल है, फर्स्ट क्लास मिलना आसान है। इसके बावजूद राजीव फेल हुए। फिर वे इम्पीरियल कॉलेज, लंदन गए और वहां दोबारा फेल हुए। मैंने सोचा ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. ट्रम्प की हमास को चेतावनी- बंधक रिहा करो, वर्ना मारे जाओगे: जिन लोगों की हत्या की, उनके शव सौंपें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हमास को चेतावनी दी है कि सभी बंधकों को अभी रिहा करें। जिन लोगों की आपने हत्या की है, उनके शवों को तुरंत लौटाएं, नहीं तो आपका काम खत्म हो जाएगा। केवल बीमार और विकृत लोग ही शवों को रखते हैं।
28 साल बार अमेरिका-हमास में डायरेक्ट बातचीत: व्हाइट हाउस ने 5 मार्च की रात कहा कि गाजा बंधकों के मुद्दे पर अमेरिका और हमास के बीच कतर की राजधानी दोहा में सीधी बातचीत हुई। 1997 में अमेरिका ने हमास को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था। 28 साल बाद यह पहली बार है कि अमेरिका और हमास के बीच डायरेक्ट बातचीत हुई है।
गाजा में अभी भी 24 बंधक: इजराइली अधिकारियों का कहना है कि गाजा में अभी भी करीब 24 बंधक हैं। इनमें एक अमेरिकी नागरिक एडन अलेक्जेंडर भी शामिल हैं। इनके अलावा कम से कम 35 अन्य लोगों भी शामिल हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. एक्ट्रेस रान्या की गिरफ्तारी के बाद पहली तस्वीर, आंख के नीचे डार्क सर्किल दिखे

गोल्ड स्मगलिंग केस में पकड़ी गईं कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की नई तस्वीर सामने आई है। इसमें उनकी आंखों के नीचे डार्क सर्किल नजर आ रहे हैं। रान्या को 3 मार्च को 14.2 किलो सोने के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने कहा- रान्या एक साल में 27 बार दुबई गईं। रान्या के घर से 2.1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी और 2.7 करोड़ रुपए नकद भी बरामद किया गया।
सोने को जांघो, कमर पर टेप बांधकर छुपाया: रान्या ने अपनी बॉडी, जांघों और कमर पर टेप लगाकर सोना छिपाया था। रान्या को हर एक किलो सोना लाने पर 1 लाख रुपए मिलते हैं। इस तरह हर ट्रिप में उनकी 12 से 13 लाख रुपए की कमाई हुई। सुरक्षा एजेंसियां के मुताबिक वे पिछले 15 दिनों में 4 बार दुबई जा चुकी थीं।
IPS अधिकारी की बेटी हैं रान्या: एक्ट्रेस रान्या कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के DGP रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। DGP रामचंद्र राव ने कहा- मेरा रान्या से कोई वास्ता नहीं है। मेरे करियर पर कोई काला धब्बा नहीं है। किसी भी अन्य पिता की तरह जब मीडिया के जरिए यह बात मुझे पता चली तो मैं हैरान हो गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. MP की कोयला खदान में दबकर 3 कर्मचारियों की मौत: साढ़े 3 किमी अंदर छत धंसी

मध्य प्रदेश के बैतूल में कोयला खदान में दबकर 3 कर्मचारियों की मौत हो गई। हादसा वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (WCL) पाथाखेड़ा क्षेत्र में गुरुवार दोपहर 3 बजे हुआ। यहां छतरपुर-1 खदान के मुहाने से करीब 3.5 किलोमीटर अंदर कंट्यूनर माइनर सेक्शन में कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी दौरान छत ढह गई।
कोयला काटते समय छत गिरी: बताया जा रहा है कि अधिकारी और वर्कर खदान में निरीक्षण के लिए उतरे थे। उस समय वहां 25 से 26 लोग मौजूद थे। लेकिन वे अलग-अलग सेक्शन में थे। जिस सेक्शन में हादसा हुआ वह जॉय माइनिंग सर्विस का है। इसमें ऑस्ट्रेलियाई मशीन लगी है। कंपनी कोलकाता की है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. L&T महिला कर्मचारियों को पीरियड लीव देगी: महिला दिवस से पहले चैयरमैन सुब्रह्मण्यन का ऐलान कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) अपनी महिला कर्मचारियों को हर महीने एक दिन का पीरियड लीव देने की घोषणा की है। कंपनी के चेयरमैन SN सुब्रह्मण्यन ने 8 मार्च को महिला दिवस से पहले ये फैसला लिया है।
5400 महिला कर्मचारियों को फायदा: इस फैसले से कंपनी की 5400 से ज्यादा महिला कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। कंपनी में कुल 60,000 कर्मचारी हैं, इसमें करीब 9% एम्प्लॉइज महिला हैं। इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में L&T ऐसा करने वाली पहली कंपनी है।
सुप्रीम कोर्ट दे चुका नीति बनाने के निर्देश: 8 जुलाई 2024 को सुप्रीम कोर्ट पीरियड लीव की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई में केंद्र को नीति बनाने के निर्देश दे चुका है। तब कोर्ट ने कहा था कि हमारी तरफ से महिलाओं को पीरियड लीव देने का फैसला महिलाओं के लिए हानिकारक होगा क्योंकि कंपनियां महिलाओं को नौकरी देने से बचेंगीं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By चंद्रशेखर हाड़ा…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- दहशत: घर से बाहर निकलने पर नोंच–खा जाते हैं कुत्ते: UP के बहराइच के गांवों में सन्नाटा, बच्चों ने स्कूल छोड़ा; लाठी-डंडा लेकर निकल रहे लोग (पढ़ें पूरी खबर)
- कोर्ट: बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकारा: प्रयागराज में अतीक की प्रॉपर्टी समझ 5 मकान ढहाए, उन्हें सरकारी खर्च पर बनवाना होगा (पढ़ें पूरी खबर)
- बयान: ‘हिंदू राष्ट्र की मांग सबसे पहले बिहार से उठेगी’: धीरेंद्र शास्त्री बोले- बिहार आने पर धमकी मिली, हमें रोकोगे तो यहीं मठ बना लूंगा (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: भैयाजी जोशी बोले- मुंबई के हर हिस्से की भाषा अलग: RSS नेता ने कहा– मराठी जानना जरूरी नहीं; उद्धव बोले- देशद्रोह का केस दर्ज हो (पढ़ें पूरी खबर)
- नौकरी: जियोस्टार 1100 कर्मचारियों को निकालेगी: 1 साल तक की सैलरी भी देगी, वॉल्ट डिज्नी के साथ मर्जर के बाद गैर-जरूरी रोल खत्म कर रही कंपनी (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: ‘आंख के बदले आंख’ की तर्ज पर टैरिफ लगाएंगे ट्रम्प: भारत को हर साल ₹61 हजार करोड़ का नुकसान, अमेरिकी सामान सस्ते हो सकते हैं (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: UAE में 2 और भारतीयों को मौत की सजा: हत्या के दोषी थे, 19 दिन पहले वहां UP की महिला को फांसी हुई थी (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…
अमेरिका में एक पोकेमॉन आकार का चीटो ₹76 लाख में नीलाम हुआ

पोकेमॉन आकार के इस चीटो की लंबाई सिर्फ 3 इंच है।
अमेरिका में एक चीटो (स्नैक्स) 76 लाख रुपए में नीलाम हुआ है। यह पोकेमॉन चारिजार्ड कैरेक्टर जैसा दिखता है। जिसकी लंबाई करीब 3 इंच है। इस खास आकार के चीटो स्नैक पर 60 बोलियां लगीं। यह एक कस्टमाइज्ड पोकेमॉन कार्ड जैसा है। इसे 2018 में 1st & Goal Collectibles ने ढूंढा और कंजर्व किया था।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…




मिथुन राशि वालों की इनकम बेहतर होगी। कारोबारी व्यवस्था में सुधार होगा। कन्या राशि वालों के सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं। जानिए आज का राशिफल…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fnews%2Fdainik-bhaskar-morning-news-brief-s-jaishankar-khalistani-mohammed-shami-roza-134596465.html
#मरनग #नयज #बरफ #रमजन #म #शम #क #एनरज #डरक #पन #पर #ववद #लदन #म #खलसतनय #न #जयशकर #क #कर #घर #गहलत #बल #मणशकर #सरफर #Madhya #Pradesh #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/news/dainik-bhaskar-morning-news-brief-s-jaishankar-khalistani-mohammed-shami-roza-134596465.html